देश – IPL 2025: नीलामी में अर्श से फर्श पर आए ये 3 स्टार खिलाड़ी, एक का नाम देख चौंक जाएंगे #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुए. एक तरह जहां लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया, जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी प्लेयर्स रहे जिनको पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कम पैसे मिले. आइए आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं…
पिछले सीजन KKR का थे हिस्सा
IPL 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 23.75 रुपये में खरीदा था, लेकिन अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा था. पिछले सीजन स्टार्क ने KKR के लिए 14 मैचों में खेलते हुए 17 विकेट चटकाए. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा चिंता वाली बात उनकी इकॉनामी रही जो 10.61 की थी.
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को खरीदा
IPL 2025 की नीलामी में स्टार्क को किसी टीम ने ज्यादा भाव नहीं दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदा. अब देखनी वाली बात है कि आईपीएल 2025 में स्टार्क का प्रदर्शन कैसा रहता है.
हैरी ब्रुक DC में हुए शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 की नीलामी में हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उस सीजन SRH के लिए उनका प्रदर्शन खराब रहा था. उन्होंने 11 पारियों में 21.11 की कम औसत के साथ सिर्फ 190 रन बनाए थे.
इसके बाद IPL 2024 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन ब्रूक ने इस सीजन खेलने से मना कर दिया. वहीं आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई टीम ब्रूक पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहती थी. दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
समीर रिजवी को हुआ भारी नुकसान
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन समीर रिजवी को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह उनका डेब्यू सीजन था, लेकिन वो अपनी कीमत के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने CSK के लिए 5 पारियों में महज 51 रन बनाए और उनका औसत 12.75 का रहा था. यही वजह है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने उन्हें ज्यादा भाव नहीं दिया. उनका बेस प्राइज 30 लाख था और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख में खरीदा. अब देखना होगा कि IPL 2025 में डीसी के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में शामिल, दोनों ने एक ही दिन में शतक ठोक केएल राहुल को कर दिया खुश
यह भी पढ़ें: Glenn Phillips: ग्लेन फिलिप्स का ये कारनामा देख माथा पकड़ लेंगे आप, कहेंगे अब तक का बेस्ट Catch, देखें Video
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy: कभी नहीं हुआ ऐसा…T20 के एक ही टीम से खेले 11 गेंदबाज, विकेटकीपर ने डाला मेडन ओवर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.