मैक्सवेल इंस्टिट्यूट में चंदौली एसपी के हाथों वितरित हुआ टैबलेट
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
- साईबर फ्राड से बचें, अभिभावकों को भी करें जागरूक : आदित्य लांघे
- तेजी से बदलती दुनिया में शिक्षा गुणवत्ता में सहायक है टैबलेट : के एन पाण्डेय
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय को जनपद मुख्यालय के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 168 नर्सिंग विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के तहत टैबलेट दिया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के हाथों टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि
आदित्य लांघे, मैक्सवेल के चेयरमेन डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय, निदेशक डॉ के एन पाण्डेय और प्राचार्य डॉ आर प्रमिला ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने स्मार्टफोन और टेबलेट की शिक्षा में उपयोगिता को बताने के साथ ही साईबर क्राइम और उससे बचाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की साईबर फाड जिसमें ओटीपी मांग कर पैसे निकाल लेने की घटनाए होती है, डिजिटल अरेस्ट जिसमें किसी ऑनलाइन क्राइम में आपकी संलिप्तता बताकर कान्फिडेंस में लेकर डिजिटल रूप से गिरफ्तार कर ठगी की जाती है। ऐसे ही ऑनलाइन शॉपिंग में फाड करना, पेनिक काल्स आदि को खूब विस्तार से बताया और कहा की अपने साथ ही अभिभावको को भी जागरूक करिये। एसपी ने यातायात नियमों के पालन के लिए भी जागरूक किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ के एन पाण्डेय ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव शिक्षा अलोक कुमार की शिक्षा के क्षेत्र में नई नीति से शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत सुधार हुआ है। इसमें भी स्मार्टफोन टैबलेट योजना ने तेजी से बदलती दुनिया में विद्यार्थियों को बहुत लाभ दिया है। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने विद्यार्थियों से संवाद कर जागरूक किया और आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम में डॉ एस एन पाण्डेय, उपप्राचार्य गौरव तिवारी समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे