देश – भैंस के गोबर करने पर अब लगेगा हजारों का जुर्माना, नगर निगम के नोटिस से सब हैरान #INA
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सार्वजनिक स्थान पर भैंस को बांधने और गोबर कराकर गंदगी फैलाना भैंस मालिक को महंगा पड़ रहा है. शहर में कार्रवाई करने को निकली नगर निगम की टीम ने घर के बाहर सार्वजनिक स्थान पर खड़ी भैंस और गोबर की गंदगी को देखकर उसके मालिक पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. वही भैंस को जब्त कर लिया गया है. भैंस के मालिक के निवेदन और जुर्माना भरने पर फिलहाल भैंस को छोड़ दिया गया है.
आपको बता दें कि गायत्री नगर निगम में टीम को यह सूचना मिली कि कॉलोनी के पुल पर सार्वजनिक रास्ते पर भैंसों को बांधा जा रहा है. इस तरह भैंस के गोबर करने से गंदगी भी देखने को मिली. मौके पर नगर निगम की टीम ने देखा कि नन्द किशोर नाम के शख्स ने अपनी भैंस को सार्वजनिक रूप से रास्ते के पुल पर बांधा. बताया उसके गोबर से गंदगी फैल रही है.
ये भी पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!
नौ हजार रुपये का लगा जुर्माना
निगम की टीम ने यह सब देखकर भैंस मालिक नन्द किशोर पर नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मगर नगर निगम की टीम और भैंस मालिक के बीच काफी देर तक जुर्माना भरने को लेकर बातचीत हो रही है वहीं जब इतनी बड़ी राशि का जुर्माना भैंस मालिक ने भरने में आनाकानी की तो नगर निगम की टीम भैंस को जब्त करके जाने लगी. हालांकि कुछ देर के बाद भैंस मालिक नंदकिशोर 9 हजार रुपए का जुर्माना भरने को पूरी तरह से तैयार हो गया. इसके बाद उसकी भैंस को छोड़ दिया गया.
अफसरों ने दी हिदायत
आपको बता दें कि नगर निगम के अफसरों ने भैंस मालिक को आगे से जानवरों को सार्वजनिक तौर पर न बांधने की हिदायत दी है. अफसरों ने बताया कि आगे से वह अपने जानवरों को सार्वजनिक जगहों पर नहीं बाधेंगे. अगर आगे ऐसा होता है तो फिर उसकी भैंस को जब्त कर लिया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.