यूपी- हैवानियत! ट्रैक्टर चालक की खेत में गोली मारकर की हत्या, फिर धड़ से अलग किया सिर और अपने साथ उठा ले गए – INA

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में फिल्मी स्टाइल में मौत का एक खौफनाक मंजर देखने को मिला है. जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने ट्रैक्टर चला रहे एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया है. इतना ही नहीं घटना के बाद का मंजर देखकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. क्योंकि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया वो फिल्मों में ही देखा जाता रहा है. वहीं हत्या की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए.

दरसल आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी सुनील राय खेतों में जुताई का काम कर रहे थे, तभी अचानक अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वहीं फायरिंग के दौरान गोली लगने से सुनील राय घायल हो गया. अज्ञात हमला पर युवक के पास पहुंचे फिर उसका सर धड़ से अलग करके कुछ दूरी पर रख दिया. मंजर इतना खौफनाक था कि आसपास के लोग सहमे हुए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक यह भी पता चला है कि परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.

पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ

सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम जांट में जुट गई है. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने कहा कि मृतक सुनील राय का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर में गोली लगने के निशान है, लेकिन सिर को धड़ से कैसे अलग किया गया है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी.

जांच में जुटी पुलिस टीम

फिलहाल इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. कई टीमें इस पूरे मामले में जांच कर रही है. मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि गोली मारी गई है. लेकिन सर कैसे कटा है ये पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा. फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है. वहीं अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासाकियाजाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science