देश – छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड में, दो लाख के इनामी नक्सल सहित 13 गिरफ्तार #INA
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां शुक्रवार को ऑपरेशन के बाद 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक दो लाख रुपये वाला इनामी शामिल था. पकड़े गये सभी नक्सली अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस की मानें तो तीन नक्सलियों को तर्रेम थाना क्षेत्र, जबकि पांच-पांच को आवापल्ली और जांगला थाना क्षेत्रों से धरा गया है.
मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ये एक संयुक्त कार्रवीई है. इसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशेष इकाई कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) ने मिलकर इन ऑपरेशनों को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों की उम्र 19 से 40 साल की है.
पकड़ा गया दो लाख रुपये का इनामी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा पुनेम उर्फ हड़मा (40) शामिल है, जो प्रतिबंधित संगठन के जगरगुंडा एरिया कमेटी का सदस्य है. उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से दो टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर कॉर्ड और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस का कहना है कि ये नक्सली कई घटनाओं में शामिल रहे हैं और इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी. सुरक्षा बलों ने इन गिरफ्तारियों को एक बड़ी सफलता बताई है.
नक्सलियों से जारी है पूछताछ
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ जारी है, जिससे उनके नेटवर्क और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.
यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने के सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों का हिस्सा है. स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है और इसे नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.