यूपी – सीएम योगी ने दोहराया: बटेंगे तो होंगे कमजोर, एकजुट होकर 2027 में करहल-सीसामऊ भी जीतेंगे; मंत्रियों की ली चुटकी – INA

लोकसभा चुनाव में मिली हार से हताश भाजपा में दिखी खेमेबंदी अब खत्म हो चुकी है। इसका साफ संकेत उपचुनाव में सात सीटों पर चुनाव जीतने वाले विधायकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी दिखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहकर इसे और स्पष्ट कर दिया कि सरकार और संगठन अभी से एकजुट होकर मिशन-2027 के लिए जुटें तो करहल और सीसामऊ सीट भी जीत लेंगे।

भाजपा के छह और रालोद के एक विधायकों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने उपचुनाव में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत की जमकर सराहना कर यह भी संदेश देने की कोशिश की है कि सरकार और संगठन में बंटकर रहेंगे तो कमजोर होंगे। 


2027 में होगी इससे भी बड़ी जीत

उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के मेहनत की बदौलत ही कुंदरकी और कटेहरी जैसी विषम समीकरण वाली सीटों पर बंपर मतों से भाजपा की जीत हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से 2027 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि 2027 में भाजपा की इससे भी बड़ी जीत होगी।
 


मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुंदरकी और कटेहरी जैसी कठिन सीटों पर जीत पार्टी की रणनीति और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। टीम भावना और एकजुटता के साथ कार्य करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है ।
 


प्रचंड जीत से विपक्षी दल भयभीत

नवनिर्वाचित विधायकों को सीख देते हुए योगी ने कहा कि जनता से बेहतर संवाद और संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे तो जीत का यह सिलसिला कायम रहेगा। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गए हैं। वे अब बस आरोप ही लगा सकते हैं। 
 


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, संजय निषाद, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने चुनाव से पहले ही सात सीटें जीतने की रणनीति बनाई थी, जिसे संगठन और कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतारकर सफल बनाया।
 


तारीफों का दौर चला

भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में संगठन और सरकार की आपसी जुगलबंदी खूब दिखी, सीएम ने संगठन महामंत्री धर्मपाल के नाम से पूरी टीम के काम करने की तारीफ की तो दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष ने भी सीएम योगी के नेतृत्व पर भरोसा जताया। हर किसी के भाषण में एक-दूसरे का जिक्र आया, सभी विधानसभा सीटों पर जिम्मेदारी निभा रहे मंत्रियों और विधायकों के साथ कार्यकर्ताओं तक की मेहनत पर खूब तालियां बजीं।
 


सीएम ने ली सुरेश खन्ना और दयाशंकर पर चुटकी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री सुरेश खन्ना के बारे में बोला कि ये कभी-कभी घूमने कश्मीर चले जाते हैं। चुनावी कार्यक्रम में मंत्रियों के क्षेत्र में रहने का जिक्र करते वक्त उन्होंने ये बात कही। . सीएम ने मंत्री दयाशंकर पर कहा कि वो खुद खन्ना जी के पड़ोसी हैं, उनके जैसी ही कई आदतें हैं।
 


सबसे ज्यादा कुंदरकी विधायक का क्रेज

कुंदरकी से रिकॉर्ड मतों से जीतकर भाजपा के लिए किला भेदने वाले रामवीर सिंह सबसे ज्यादा समर्थकों और मीडिया के लोगों से घिरे रहे, खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में विशेष तौर पर कुंदरकी के नए विधायक का जिक्र किया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science