Navodaya School: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड #INA
Navodaya School Admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 6 में एडमिशन को लेकर एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में जो शामिल होने वाले हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉगिन आईडी सहित मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. नवोदय विद्यालय की ये एडमिशन परीक्षा 18 जनवरी को होगी.
नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्लास 6 में एडमिशन के लिए आवेदन अक्टूबर 2024 में मांगे गए थे. विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा में रिजल्ट के आधार पर होगा. छठी कक्षा की खाली कुल 653 सीटों के लिए यह एंट्रेंस परीक्षा होगी. जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी. SC, ST, OBC, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा.
कैसे करें एनवीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद लॉगिन आईडी दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड कर लें.
एनवीएस पेपर पैटर्न
एनवीएस परीक्षा में 2 घंटे का होगा. परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 01:30 बजे तक ली जाएगी. इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. अगर किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी दी गई हो तो उसे विभाग द्वारा सुधारा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-CTET 2024: सीटेट की परीक्षा कल, एग्जाम से पहले पढ़ लें सभी नियम और गाइडलाइन
ये भी पढ़ें-BPSC परीक्षा में परीक्षार्थियों ने काटा बवाल, क्वेश्चन पेपर देने में हुई लापरवाही, छात्रों ने लगाया आरोप
ये भी पढ़ें-8वीं पास वाली योग्यता पर पोस्ट ग्रेजुएट वाले युवा कर रहे नौकरी, ये है बेरोजगारी का हाल
ये भी पढ़ें-World Chess Championship 2024: सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैपिंयन बनें डी गुकेश, बचपन से ही चेस से है प्यार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.