क्लीयर साउंड की नई परिभाषा Best Apple Earpods 2024, मिलेगी आवाज की वो ताकत जो दिल छू जाए #INA
Best Apple Earpods 2024: वायरलेस ऑडियो डिवाइस के रेंज में एप्पल एयरपॉड्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ये बिना ज्यादा समय लगाए आईफोन से कनेक्ट हो जाते हैं. अगर आप सॉलिड ऑडियो क्वालिटी के फैन हैं और आपको प्रीमियम ब्रांड का अच्छा ईयरबड्स चाहिए, तो आप एप्पल का ईयरबड्स ले सकते हैं. स्लिक डिजाइन के इन एयरपॉड्स में आपको ढेर सारे ऑप्शन मिलेंगे. मार्केट में कई अलग-अलग प्राइस रेंज और वेरिएंट के एप्पल एयरपॉड्स मौजूद हैं. अगर आपको अपने लिए बेहतरीन एप्पल एयरपॉड्स लेने में परेशानी या फिर असमंजस हो रही है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं और फीचर्स के आधार पर अपने लिए बेस्ट एप्पल इयरपॉड्स का चुनाव कर सकते हैं. टेस्टिंग के आधार पर यहां हमने अलग-अलग यूजर्स के लिए सूटेबल एपप्पल ईयरबड्स की जानकारी दी है.
एप्पल् एयरपॉड्स में सबसे बेहतरीन ईयरबड्स एयरपॉड्स प्रो 2 है. इस मॉडल के ईयरबड्स में आपको एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा. इन ईयर डिजाइन से इसे आप कैरी कर सकते हैं. इसके साथ आपको एक वायरलेस चार्जिंग केस मिलता है. हालांकि यह हाई बजट का ईयरबड्स है. अगर आप बजट फ्रेंडली दाम में एपप्ल एयरपॉड्स ढूंढ रहे हैं, तो स्टैंडर्ड डिजाइन का 2nd जेनरेशन का एप्पल एयरपॉड्स ले सकते हैं. यह एप्पल ब्रांड का सबसे सस्ता एयरपॉड मॉडल है. इसमें आपको True Wireless Earbuds फंक्शन मिलेगा. सिनेमैटिक ऑडियो क्वालिटी इस ईयरबड्स आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. बिना किसी बाहरी शोर के अगर आप फोन कॉल पर बात करना चाहते हैं, तो ये एयरपॉड्स ले सकते हैं.
Amazon Sale Today ने अपने पिटारे में से निकाले Marshall Speaker वो भी 40% डिस्काउंट पर
Best Apple Earpods 2024: क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी के साथ मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
एप्पल के एयरपॉड्स को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. इसकी साउंड क्वालिटी इतनी ज्यादा अच्छी होती है कि ये बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी ऑफर करते हैं. पब्लिक प्लेस में भी अगर आप ये ईयरबड्स लगाएंगे, तो आपको बाहरी दुनिया से कोई मतलब नहीं रह जाएगा. बिल्कुल साफ आवाज में इसपर आप गाने और डायलॉग सुन सकेंगे. प्रोफेशनल गेमर्स भी इस ब्रांड का ईयरबड्स लगाना पसंद करते हैं. इनमें आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है.
1. Apple EarPods (USB-C)
एप्पल द्वारा डिजाइन किया गया है यह ईयरपॉड्स यूएसबी पोर्ट सी डिजाइन में आता है. इसे पिछले महीने 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. इन ईयर डिजाइन में इसे आप कैरी कर सकते हैं. यह वायर्ड टेक्नोलॉजी वाला ईयरपॉड्स है, जिसमें इमर्सिव साउंड क्वालिटी मिलती है. इस ईयरबड्स में आप साउंड क्वालिटी को कस्टमाइज कर सकते हैं. इसमें H2 एप्पल सिलिकॉन का डिजाइन है. यह Best Apple Airpods एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आता है.
इसमें आपको ट्रांसपैरेंसी मोड मिल रहा है. लॉन्ग टाइम म्यूजिक सेशन के लिए आप यह ईयरबड्स ले सकते हैं. लाइटवेट डिजाइन के इस ईयरबड्स को कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. इसका साउंड आउटपुट दमदार है. डीप बेस और सॉफ्ट ट्यून पर इसमें आप गाने सुन सकते हैं. Apple EarPods (USB-C) Price: Rs 1,549
2. Apple EarPods with Lightning Connector
यह एप्पल का व्हाइट कलर का एयरपॉड्स है, जो इन ईयर डिजाइन में आ रहा है. इस ईयरबड्स में आपको एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर्स मिलता है, जिससे आपको बाहरी न्वॉइज से कोई डिस्टर्बेंस नहीं होती है. हेडफोन का जैक लाइटनिंग डिजाइन का है. यह सर्कुलर शेप का ईयरबड्स है, जो कानों में अच्छी तरह से फिट हो जाता है. इसके डिजाइन की वजह से यूजर्स इस True Wireless Earbuds का सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
इसमें मैक्सिमम साउंड आउटपुट देने वाला स्पीकर इनबिल्ट किया गया है. सॉफ्ट ट्युन के साथ इस एयरपॉड्स में आप हाई क्वालिटी ऑडियो एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इस ईयरपॉडस् और इसके लाइटनिंग कनेक्टर में इन बिल्ट रिमोट है, जो वॉल्यूम एडजस्ट करने की सुविधा देता है. Apple EarPods with Lightning Connector Price: Rs 1,549
3. Apple AirPods 4 Wireless Earbuds
यह क्लासी डिजाइन का शाइनी फिनिशिंग वाला एप्पल एयरपॉड्स है, जो स्टैंडर्ड लोगों को काफी पसंद आता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है. ईयरबड्स को आईफोन से कनेक्ट करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा. वायरलेस तरीके से इस ईयरबड् को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पर्सनलाइज्ड स्पेशियल ऑडियो मोड है, जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. पानी गिरने से यह Best Apple Airpods खराब नहीं होता है. इसमें स्वेटप्रूफ फीचर भी है.
ईजी चार्जिंग के लिए इस एयरपॉड्स में यूएसबी सी चार्जिंग केस दिया गया है. H2 चिपसेट पर यह ईयरबड्स काम करता है. इसकी बैटरी लाइफ 30 घंटे की है. कंफर्टेबल ऑल डे लिसनिंग सेशन के लिए आप यह ईयरबड्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें हाई रिजॉल्यूशन वाला साउंड मिलता है. Apple AirPods 4 Wireless Earbuds Price: Rs 12,823
यह भी पढ़ें: साउंड का असली मास्टर Best Sennheiser Headphones with Mic! झन्नाटेदार धुन का मिलेगा दमदार मजा
4. Apple AirPods Pro (2nd Generation)
यह एप्पल का 2nd जेनरेशन का एयरपॉड्स है, जिसकी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है. अगर आप किफायती कीमत में इस एयरपॉड्स को अपना बनाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें आपको यूएसबी सी पोर्ट ऑप्शन मिलेगा. इन ईयर डिजाइन का यह ईयरबड्स क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी में गाने सुनने के लिए सूटेबल है. वायरलेस तरीके से इस Best Apple Earpods 2024 को आप कैरी कर सकते हैं.
पानी या पसीने से यह एयरपॉड्स खराब नहीं होता है. इसमें डीप, रिच बेस की सुविधा मिलती है. फाइन ट्युन क्वालिटी इसपर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. मैक्सिमम साउंड आउटपुट के लिए आप यह एयरपॉड्स प्रो ले सकते हैं. इसमें आपको हाई साउंड वाला इन बिल्ट स्पीकर मिलता है. Apple AirPods Pro (2nd Generation) Price: Rs 22,990
5. Apple AirPods (2nd Generation) Case
चार्जिंग केस के साथ आ रहा एप्पल का यह एयरपॉड्स हाई वॉल्यूम में गाने सुनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको इन ईयर डिजाइन के साथ एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलता है. लाइटनिंग फंक्शन वाले हेडफोन जैक में आपको अच्छी कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. यह ईयरबड्स आईफोन से ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाता है. इस True Wireless Earbuds में ईजी सेटअप सर्विस है. हे सीरी कहकर इस एयरपॉड्स को आप कंट्रोल कर सकते हैं.
गाना का ट्रैक चेंज करने के लिए इसे डबल टैप करना होता है. यह एयरपॉड्स तुरंच चार्ज हो जाता है. इसमें आपको रिच बेस और हाई क्वालिटी ऑडियो मिलती है. वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के दौरान इसमें आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है. Apple AirPods (2nd Generation) Case Price: Rs 10,290
Best Apple Earpods 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.