Newly wed Fashion: ससुराल जाने से पहले होने वाली दुल्हन खरीद ले ये चीजें, हर मौके पर दिखेंगी परफेक्ट #INA
Newly wed Fashion: शादी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में जिन घरों में शादी होने वाली हैं वहां जोर-शोर से इन दिनों तैयारियां चल रही हैं. इस बीच सबसे खास इंसान यानि हमारी दुल्हन भी अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. शादी के लिए दुल्हन के लिए ढेर सारे आउटफिट्स की शॉपिंग की जाती है. क्योंकि शादी के बाद ससुराल में दुल्हन का हर एक दिन स्पेशल होता है और इन स्पेशल दिनों के लिए वो परफेक्ट आउटफिट ही सिलेक्ट करना चाहती है. ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो कुछ जरूरी चीजें आपकी अलमारी में जरूर होनी चाहिए. ताकि आपको एकदम से शॉपिंग करने न तो जरूरत पड़े न ही कहीं आने-जाने में कोई दिक्कत हो.
साड़ियां
शादी के बाद नई नवेली दुल्हने अक्सर साड़ियां पहनकर ही तैयार होती हैं. ऐसे में आपको ढेर सारी नई साड़ियों की शॉपिंग जरूर कर लेनी चाहिए. अपने कलेक्शन में डिफरेंट स्टाइल की साड़ियां शामिल करें. किसी खास फंक्शन या गेट टुगेदर के लिए बनारसी, कांजीवरम, सिल्क, हेवी गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ियां खरीद सकती हैं. वहीं डेली वियर के लिए सॉफ्ट शिफॉन, जॉर्जट, नेट और सिक्विन वर्क वाली साड़ियां बेस्ट रहेंगी.
मल्टी पर्पस ब्लाउज
वैसे तो साड़ियों और लहंगों के साथ अपने खुद के ब्लाउज पीस आते ही हैं लेकिन बार-बार वही सेम लुक कैरी करना जरा बोरिंग हो सकता है. इसके लिए आप कुछ डिजाइनर ब्लाउज पीस अलग से खरीद कर जरूर रख लें. इसमें बेसिक कलर जैसे ब्लैक, व्हाइट, गोल्डन, सिल्वर और मल्टीकलर ब्लाउज शामिल होने चाहिए, ताकि आप अपनी किसी भी शादी या लहंगे को मिनटों में नया लुक दे सकें.
लाइट सूट
होने वाली ब्राइड्स को भारी-भरकम कपड़ों के अलावा कुछ कंफर्टेबल ट्रेडिशनल वियर भी अपने लिए जरूर खरीद लेने चाहिए. इसमें सिंपल बेसिक सूट सबसे बेस्ट रहेंगे. आप कॉटन, शिफॉन और जॉर्जट जैसे लाइट फैब्रिक के कुछ सूट खरीद सकती हैं. ये देखने में भी एलिगेंट लगते हैं और पहनने में तो कंफर्टेबल होते ही हैं.
हेवी सूट सेट्स
अब हमेशा साड़ी पहनना तो पॉसिबल नहीं है. ऐसे में आपके वॉर्डरोब में कुछ हेवी सूट भी जरूर शामिल होने चाहिए, जिन्हें आप आराम से किसी भी खास मौके पर पहन सकें. आप अपने लिए हेवी अनारकली सूट खरीद सकती हैं. ये देखने के काफी रॉयल और क्लासी लगता है. इसके अलावा आप हेवी प्लाजो, शरारा, गरारा और स्कर्ट वाले सूट भी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.
लाइट लहंगे और एथनिक ड्रेस
सूट और साड़ियों के अलावा आपको अपने कलेक्शन में कुछ लहंगे और एथनिक ड्रेसेज को भी जरूर शामिल करना चाहिए. इन्हें आप छोटे-मोटे फंक्शंस या कहीं आने-जाने के मौके पर वियर कर सकती हैं. हालांकि कोशिश करें कि ज्यादा हेवी ड्रेसेज की जगह सिंपल लाइट वेट कपड़े खरीदें. ये देखने में भी काफी एलिगेंट लगेंगे और पहनने में भी आसानी होगी.
वेस्टर्न वियर
हनीमून जैसे स्पेशल मौकों के लिए आपके पास कुछ वेस्टर्न कपड़े भी जरूर होने चाहिए. इसमें आप अपने स्टाइल के हिसाब से जींस, अलग अलग स्टाइल के टॉप्स, शॉर्ट ड्रेसेज, गाउंस वगैरह शामिल कर सकती हैं. इसके अलावा अगर हनीमून पर किसी बीच वाली डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान है, तो स्विमवियर भी अपनी शॉपिंग लिस्ट में जरूर एड कर लें.
नाइट वियर
शादी की शॉपिंग करते वक्त अच्छे नाइट वियर खरीदना भी बेहद इंपोर्टेंट है. नाइट वियर के लिए आप कंफर्टेबल पजामा, टी शर्ट, शॉर्ट्स जरूर खरीद लें. इसके अलावा आप रोमांटिक नाइट्स के लिए स्पेशल नाइटीज भी खरीद सकती हैं. यहां फैब्रिक का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. नाइट वियर के लिए हमेशा सॉफ्ट और कंफर्टेबल फैब्रिक का ही चुनाव करें.
यह भी पढ़ें: हॉट फिगर की चाहत में लड़कियां कर रहीं हर रोज ये काम, जानिए एक्सपर्ट से इसके खतरनाक नतीजे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.