खबर आगरा: जनवरी में होगा ब्राह्मण स्वाभिमान शंखनाद -3 – . . .. – INA

आगरा। एक बार फिर ब्राह्मणों की नगरी आगरा में ब्राह्मण स्वाभिमान शंखनाद -3 सम्मेलन माह जनवरी 2025 में होने जा रहा है जिसमें आगरा जिले के आसपास के सभी विप्र बंधु शामिल होकर एक बार फिर से ब्राह्मण सम्मेलन को सफल बनाएंगे।
बाह्मण नेताओं ने बताया कि ब्राह्मण सम्मेलन राजनैतिक न होकर ब्राह्मणों की समस्याओं और उनके निवारण के लिए होगा। ब्राह्मण नेताओं ने यह भी कहा कि अक्टूबर माह में ब्राह्मण स्वाभिमान शंखनाद सम्मेलन -2 हुआ था जिसमें कुछ असमाजिक तत्वों ने सम्मेलन में व्यवधान डालने की कोशिश की थी परंतु अबकी बार समाज के नाम पर गलती की छूट नहीं होगी, जो कोई भी व्यक्ति विशेष ऐसा करेगा उसे पुलिस के सुपुर्द और उसके नाम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
ब्राह्मण नेताओं ने यह भी बताया कि ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक जल्द रखी जायेगी जिसमें आगामी होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन की तारीख, समय और स्थान निश्चित कर दिया जाएगा ।
ब्राह्मण समाज की बात उठाने वाले किसान नेता -पंडित मनोज शर्मा,पंडित पवन शर्मा,पंडित जगदीश मिश्र,पंडित नागेन्द्र उपाध्याय, पंडित शैलेन्द्र शर्मा, पंडित संतोष शर्मा, पंडित, राहुल लवानियां, पंडित धर्मेंद्र शर्मा, पंडित संजय शर्मा, पंडित अनुज अग्निहोत्री ,पंडित सौरभ शर्मा ,पंडित जितेन्द्र शर्मा,पंडित सुभाष उपाध्याय, पंडित अजय शर्मा, पंडित अनिल शर्मा , पंडित मोनू उपाध्याय , पंडित लवकुश महाराज ,पंडित शालनी शर्मा, पंडित भावना शर्मा ,पंडित पिंकी शर्मा आदि ने भी आगामी जनवरी माह 2025 में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन के बारे में बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन समाज को एक जुट करने के लिए किया जा रहा है क्यों कि आज हम राजनैतिक दलों की वजह से आपस में बटे हुए हैं और इसका फायदा सभी राजनैतिक पार्टियां उठा रही हैं इसलिए आज समय आ गया है कि हम सभी को एक होकर जनवरी माह में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। सम्मेलन में रोजगार, बिना दहेज शादी को बड़ावा देना, समय से बच्चों के शादी सम्बन्ध,समाज के गरीब बच्चों के एडमिशन में मदद, सरकारी सुविधाएं प्रदान करवाने में सहयोग, उत्पीड़ित आदि के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समय देने वालों का समाज हित में उपयोग आदि विषय सम्मेलन के मुख्य बिन्दु होंगें।

पोस्ट दृश्य:
5


Credit By . . .

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science