खबर आगरा: दहेज में नहीं मिली कार, 13वें दिन ही नव विवाहित की चाकू से गोदकर कर हत्या, हाथों से नहीं छूटी थी अभी मेहंदी – INA

आगरा दहेज के भूखे भेड़िया इस कदर हावी है कि बेटियों की हत्या करने में लगे हुए हैं दहेज एक कैंसर रोग की तरफ फैल चुका है जिस तरफ देखो उसे तरफ दहेज की मांग की जाती है दहेज की खातिर तमाम बेटियां बलि चढ़ चुकी हैं आखिरकार जीवन भर का साथ निभाने की रस्म पूरी करने के बाद जब बेटी ससुराल पहुंची तो पता चला के ससुराल दहेज के भूखे भेड़िया हैं हाथों से मेहंदी नहीं छुट्टी थी कि 13 दिन में ही हत्या कर दी गई मामला ताजगंज क्षेत्र का है
थाना ताजगंज क्षेत्र में नव विवाहित की 13 दिन में ही हत्या कर दी गई फिरोजाबाद की बेटी की शादी 24 नवंबर को ताजगंज क्षेत्र में की गई थी बेटी के पिता ने लाखों रुपए का सामान दहेज में दिया था लेकिन ससुराली जनों की मांग कर पर डटी हुई थी शादी के बाद बेटी ससुराल में पहुंची तो ससुरालीजन कार की मांग करते हुए बहु को परेशान करने लगे मायके वालों को सूचना दी गई मायके वालों ने समझाया लेकिन ससुराल मन नहीं आखिरकार बेटी की हत्या ही कर दी गई चाकुओं से गोद कर हत्या की गई है सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी है
पोस्ट दृश्य:
1