खबर आगरा: नकली वन टीम बनकर पहुंचे कार सवारों को पीटा – INA
आगरा। । चंबल नदी के पिनाहट घाट पर शनिवार रात पीपों के पुल से बाइक पर बालू लेकर आ रहे ग्रामीणों से वसूली के लिए वन विभाग की फर्जी टीम पहुंच गई। असलियत खुलने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के फर्जी कर्मचारियों को जमकर पीटा। पुलिस मौके पर पहुंच गई। फर्जी कर्मचारियों को थाने ले गए। मामले की जांच जारी है। घटना शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है। कस्बे के ही मोहल्ला मल्हन टूला निवासी कुछ ग्रामीण बाइकों पर चंबल नदी पार से पीपों के पुल के रास्ते पर बोरियों में अवैध बालू भरकर ला रहे थे। तभी एक कार सवार अज्ञात लोग वहां पहुंचे। बोरियों में चंबल बालू ला रहे बाइकों को रोक लिया। एक व्यक्ति खुद को वन विभाग बाह रेंज का अधिकारी बताने लगा। कहने लगा कि वन विभाग की परमिशन बिना तुम एक बोरी भी नहीं ले जा सकते। बालू घर के लिए ले जाओ या फिर बिक्री के लिए। महीनेदारी देनी पड़ेगी। प्रति बाइक दो हजार रूपये महीना देना पड़ेगा। इस बीच कार सवारो ने ग्रामीणों की बाइक छीन ली। ग्रामीणों ने विरोध किया। रात्रि में वर्दी न होने, किसी के पास कोई असलाह न होने व कार पर वन विभाग लिखा न होने पर ग्रामीणों को शक हो गया। सूचना पर आसपास के सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गए। कार सवारों को ग्रामीणों ने घेर लिया और मारपीट कर दी। इस मामले में रेंजर उदय प्रताप सिंह का कहना है कि उनके मामला संज्ञान में नहीं है। वन विभाग की कोई भई टीम अवैध बालू खनन पर कार्रवाई के लिए नहीं गई थी। फर्जी वन टीम बनकर जो भी वसूली करने व विभाग को बदनाम करने के लिए पिनाहट घाट पर पहुंचे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पोस्ट दृश्य:
7