खबर आगरा: वार्षिक खेलकूद सत्र 24-25 का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन – INA

आगरा। सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद सत्र 24-25 का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ओलंपिक हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री मान महेन्द्र पाल सिंह तथा माननीय प्रोवेन्शिल सिस्टर शैली डेविस रहीं। कार्यक्रम में प्राधानाचार्य सिस्टर जीन थॉमस, मैनेजर सिस्टर लीमा की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, स्वागत नृत्य तथा प्रार्थना के साथ किया गया। विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया
उपप्रधानाचार्य सिस्टर मर्लिन, पी० आर० ओ श्री मान प्रदीप मैती तथा सैक्ट्ररिज़ की देखरेख में 1500 छात्र व छात्राओं के द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपसी सहयोग की भावना, खेलों के प्रति रुचि विकसित करना तथा हालातों से लड़ने की प्रेरणा देना था।
पोस्ट दृश्य:
8