खबर आगरा: खंदौली में भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव, प्रचार मंत्री नजरबंद – INA
आगरा। भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव मनीष पंडित और उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार को पुलिस ने नजरबंदी में रखा है। उनके आवास पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात हो गया है। इस दौरान लवकेश पचौरी, शिवम पचौरी, मनोज नौहवार, निर्मल ठेनुआ, चेतन ठेनुआ,अनुज नौहवार पप्पू सिंह आदि किसान साथी उनके समर्थन में मौजूद रहे।
मनीष पंडित ने कहा कि सरकार किसानों के आवाज़ दवाने में कभी सफल नहीं हो पायेगी उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून, यमुना एक्सप्रेसवे किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा, आगरा में बैराज निर्माण और टोरेंट पावर कंपनी द्वारा निजी नलकूपों के शोषण जैसे मुद्दों पर विरोध जारी रहेगा ।
Table of Contents
पोस्ट दृश्य:
43