खबर आगरा: खंदौली में किसान नेता की मेहनत ने बचाया नंदी का जीवन – INA

आगरा। खंदौली क्षेत्र में किसान युनियन के संघर्षशील योद्धा गिर्राज सिंह नौहवार, शिवम पचौरी,लवकेश पचौरी, खन्दौली ब्लॉक पशु चिकित्सक, निर्मल खेड़िया, विपिन, अशोक कुमार, उदयवीर सिंह दरोगा जी, चेतन, और छोटू प्रधान खेड़िया के साथ मिलकर नंदी को किया जानलेवा रस्सी से मुक्त बता दें एक नंदी के सिर पर रस्सी बंधी हुई थी जो की उसके सिर के माँस में गड़ती जा रही थी जिससे नंदी के सिर से लगातार खून वह रहा था नंदी बेहद परेशान था उसकी परेशानी को देखते हुए कड़ी मशक्कत करके उसके सिर से रस्सी को खोल कर नंदी को परेशानी से मुक्ति दिलाई।
पोस्ट दृश्य:
10