खबर आगरा: “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में सम्मानित हुआ आगरा – INA
आगरा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे।
राधा स्वामी दृष्टिबाधित संस्था द्वारा संचालित आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के सचिव स्वामी प्रताप सिंह बघेल को उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सौ फीसदी दृष्टिबाधित “प्रेरणाश्रोत पुरस्कार” से सम्मानित किया। स्वामी प्रसाप सिंह का लौटते समय ज्ञान देवी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आगरा के द्वारा कार्यालय में शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् आगरा आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के प्रागंण में समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी संघ), संस्थान के संस्थापक जगन्नाथ सिंह, राकेश गुप्ता, अमित अग्रवाल, विनीता गोयल, आशीष अग्रवाल, मुकेश शर्मा, आशीष यादव, गौरव चौहान, डॉ शुभप्रभा शर्मा, रजनी गुप्ता, कल्पना बंसल, अकुंश जैन, राहुल गुप्ता, अंजु अग्रवाल, श्यामवीर सिंह, द्वारा सम्मानित किया गया। दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पोस्ट दृश्य:
4