खबर आगरा: फंदे पर झूला अस्पताल का कर्मचारी – INA
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के यमुना पार इलाके में एक नवजात शिशुओं के अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी ने बुधवार की सुबह बाथरूम में फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थिति संभालने की कोशिश में जुट गई है। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित ए.एस हॉस्पिटल में काम करने वाले टेड़ी बगिया निवासी गौरव पुत्र हरेंद्र कर्मचारी ने बुधवार सुबह पांच बजे अस्पताल में बने बाथरूम में फाँसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। काफी देर तक बाहर न आने पर अन्य कर्मचारियों ने जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नही आई। अनहोनी की आशंका पर डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो गौरव फंदे पर लटका हुआ था। आत्महत्या की सूचना पर अस्पताल पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी को समझ नही आ रहा कि आखिर किन कारणों के चलते इतना बड़ा कदम उठाया गया।
पोस्ट दृश्य:
12