खबर आगरा: अवैध गर्भपात-प्रसव सेंटर, पकड़ा, किया सील – INA

आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आजमपाड़ा में अवैध गर्भपात-प्रसव सेंटर और क्लीनिक पकड़ा है। छापे से पहले दोनों के संचालक फरार हो गए। गर्भपात कराने की किट, दवाएं और उपकरण मिले हैं। क्लीनिक पर दवाओं का भंडारण पाया है। दवाएं जब्त कर, सेंटर और क्लीनिक को बंद करा दिया है। दोनों संचालकों के खिलाफ एफआईआर कराई है।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दौरेठा नंबर दो आजमपाड़ा के एक घर में अवैध गर्भपात और प्रसव सेंटर चल रहा था। यहां तीन कमरों में बेड पड़े थे। एक कमरे में ऑपरेशन कक्ष बना रखा था। यहां प्रसव-गर्भपात कराने के उपकरण मिले। गर्भपात किट भी पाई गई। बाॅयोमेडिकल वेस्ट को बाल्टी में जलाकर नष्ट किया जा रहा था। छापे की सूचना पर मकान मालिक विमलेश आईं।

उन्होंने पूछताछ में बताया कि मकान अमिता मसीह ने किराए पर लिया था। आसपास के लोगों से पता चला कि अमिता मसीह ही गर्भपात और प्रसव कराती है। देहात और घनी आबादी की महिलाएं यहां आती थीं। पहले अमिता की मां गर्भपात कराती थी। उनकी मौत के बाद अमिता ये काम करने लगी। अलमारी में दर्द निवारक दवाएं इंजेक्शन और प्रसव कराने वाली दवाएं भी मिलीं।

सीएमओ ने बताया कि अवैध गर्भपात सेंटर के बगल में ही क्लीनिक भी संचालित थी। आसपास के लोगों से पता चला कि क्लीनिक संचालक राहुल उर्फ श्रीकांत है। राहुल खुद को सरकारी डॉक्टर बताता था। अमिता मसीह और राहुल दोनों मिलीभगत से अवैध सेंटर और क्लीनिक चला रहे थे। क्लीनिक पर गर्भवती महिला समेत अन्य मरीज दिखाने आते थे। इनमें से प्रसव-गर्भपात के मरीजों को अनीता के पास भेज देता था। क्लीनिक के अंदर मेडिकल स्टोर भी संचालित मिला। यहां एंटीबायोटिक, पेट रोग, दर्द निवारक, स्त्री रोग समेत अन्य मर्ज की दवाओं के 8-10 कार्टन मिले। राहुल भी मौका पाकर फरार हो गया। गर्भपात सेंटर और क्लीनिक पर कोई बोर्ड नहीं लगा था।


Credit By . . .

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science