खबर आगरा: खंदौली में मुकदमे से नाम निकालने की एबज में दरोगा ने मगाऐ पटाखे मिठाई के लिए पैसे, मुख्यमंत्री दरबार में की गई शिकायत – INA
आगरा योगी सरकार लाख दावे करती हो के उनकी पुलिस बिना किसी लेनदेन के काम करती है एंटी करप्शन द्वारा तमाम कर्मचारियों अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है तो वहीं पुलिस में देना दरोगा खुलेआम वसूली करने में लगे हुए हैं हरिश्चंद्र का चोला उड़कर थानेदार दरोगा बैठे हुए हैं लेकिन सच्चाई है कि बिना पैसे के कोई काम नहीं करते पैसा दो हर काम संभव है थाना खंदौली में तैनात एक दरोगा तो अपने बच्चों को दीपावली पर अपने पैसे से पटाखे नहीं दिलापाऐ एक मुकदमे में नाम निकालने की आवाज में व्यक्ति को थाने पर बुलाया और दीपावली से एक दिन पहले₹10000 के बच्चों के लिए पटाखे मांगे व्यक्ति द्वारा थाने पर खंदौली से खरीद कर पटाखे दरोगा जी के आवास में दिए लेकिन दरोगा जी ने कहा कि अधिकारियों को मिठाई देनी है उनके लिए मिठाई कहां है मिठाई ना लाने पर ₹10000 मिठाई के लिए गए लेकिन फिर भी दरोगा जी ने कोई काम नहीं किया उल्टा इस व्यक्ति को बिना किसी झगड़े के पड़कर थाने में बंद कर दिया 151 की कार्रवाई बिना किसी लड़ाई झगड़े के कर दी गई पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचकर दरोगा की शिकायत की है शिकायत के बाद जिला मुख्यालय पर व्यक्ति के बयान दर्ज किए गए हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि दरोगा जी पर अब पटाखे की आवाज में कुछ कार्रवाई की संभावना है
पोस्ट दृश्य:
34