खबर आगरा: श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी को समर्पित स्त्री विंग द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ कीर्तन सत्संग – INA

आगरा। गुरुद्वारा साहिब श्री सिंह सभा मालवीय नगर जयपुर पर बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ स्त्री विंग की बहनों द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस को समर्पित श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ चौपाई साहिब जी के पाठ के साथ शब्द गुरबाणी कीर्तन आरंभता हुई धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेक सभी के भले की अरदास गुरु महाराज का शुकराना कर गुरु का अटूट लंगर प्रशाद पाया
मुख्य रूप से प्रधान हरजीत कौर, हरमिंदर कौर,चांदनी भोजवानी,संगीता,किरण चांदना,मनजीत कौर आदि
पोस्ट दृश्य:
15