खबर आगरा: खंदौली में प्रतिमाओं पर हो रहा है सियासी खेल, नहीं सुनते ब्लॉक प्रमुख, मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत : मनीष पंडित – INA

आगरा। एक समय था जब इस देश पर ब्रिटिश शासको का राज हुआ करता था वह हमेशा दमनकारी नीतियों का निर्माण करते थे और आज के समय में खन्दौली ब्लॉक प्रशासन की कुछ इसी प्रकार की नीतियां सामने आई है विकास खण्ड खन्दौली परिसर के मुख्य द्वारा के पास शहीद-ए-आजम भगत सिंह महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद और आस्था के प्रतीक श्री हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान है ये तीनों प्रतिमायें पिछले करीब कई वर्षों से दयनीय स्थिति में मोजूद है इन प्रतिमाओं के आसपास किसी प्रकार की घेराबन्दी न होने के कारण वहाँ व कुत्ते व अन्य जानबर बैठकर गन्दगी फैलाते है
इन प्रतिमाओं की सफाई के लिए मनीष पंडित जिला सचिव गिर्राज सिंह नौहवार, शिवम पचौरी, भारतीय किसान युनियन (टिकैत) प्रतिमा स्थल के सौन्दर्याकरण मांग लगातार उठाते आ रहे है लेकिन ब्लॉक प्रशासन के द्वारा इस पर कार्य नही कराया गया है ब्लॉक प्रशासन के द्वारा बताया गया की बरोस टोल प्रबंधक के द्वारा प्रतिमा स्थल के सौन्दर्याकरण के कार्य को रोका गया है जब इस विषय को लेकर मनीष पंडित और गिर्राज सिंह नौहवार टोल प्रबंधक के पास गए तो टोल प्रबंधक ने ये बात स्पष्ट की और कहा की हमारे पास इस विषय में कोई सूचना ही नही है न ही ब्लॉक प्रशासन की तरफ से अभी तक इस विषय पर कोई वार्ता नही की गयी है ये मामला हमारे संज्ञान में नही है जबकि खन्दौली ब्लॉक प्रशासन पिछले 3 माह से ये बता रहा है की टोल प्रबंधक इस कार्य को नहीं करने दे रहे है जबकि टोल प्रबंधक को इस विषय में कोई सूचना नही है इस पर किसान नेताओं का कहना है कि अगर कोई कार्य टोल प्रबंधन के द्वारा रोका जाता तो उसमें लिखित में नोटिस दिया जाता है ब्लॉक प्रशासन के पास कोई ऐसा नोटिस है तो उसको सभी के सामने उजागर किया जाये । ब्लॉक प्रशासन के द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं के साथ जो खिलवाड किया जा रहा है उसको जल्दी रोक कर प्रतिमा स्थल का
सौन्दर्याकरण नही कराया गया तो सौन्दर्याकरण की मांग को लेकर जल्दी ही लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जायेंगे

पोस्ट दृश्य:
16


Credit By . . .

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News