खबर आगरा: शौर्य दिवस कार्यक्रम व प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं को नजर बंद करने को लेकर प्रेसवार्ता – INA
आगरा। इंकलाब सेना(गौरक्षक टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश) के द्वारा प्रेसवार्ता जिसमें संगठन की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा और 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में यमुना जल से देहरी पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की घोषणा एवं आगरा में गौशालाओं में हो रही गौवंश की मृत्यु, आगरा में अवैध रूप से चल रही हजारों मीट शॉप को बंद कराने के लिये आंदोलन को लेकर रणनीति प्रेसवार्ता की, साथ ही धर्मेंद्र पथौलीवाला ने बताया कि अखिल भारत हिन्दू महासभा की मथुरा की जिलाध्यक्ष सुश्री छाया गौतम जी उपस्थित होना व कार्यकताओं को पुलिस ने मथुरा में नजर बंद कर दिया है, जिससे वो प्रेस वार्ता में नहीं आ सके,साथ ही इंकलाब सेना(गौरक्षक टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष पं धर्मेन्द्र पथौलीवाला, संरक्षक राहुल चौधरी जी, महामंत्री कृष्णपाल जी,जिलाध्यक्ष सुन्दर दास जी व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पोस्ट दृश्य:
7