खबर आगरा: बाइक चोरी कर ले जा रहे चोर को भीड़ ने धुना – . . .. – INA
आगरा। हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर से युवक की बाइक चोरी हो गई। सीसीटीवी में चोर दिखाई दे गया। ढूंढने पर चोर बाइक समेत मिल गया। बाइक स्वामी के पकड़ने पर उसे थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने चोर की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। अछनेरा के रहने वाले अक्षित जैन ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपने भाई ललित के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय के बाहर एकता होटल के सामने बाइक खड़ी की थी। लौटकर आने पर बाइक नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बाइक ले जाता दिखा। ढूंढने के दौरान खंदारी में आजाद नगर गली नंबर-3 के पास आरोपी बाइक के साथ दिखा। रोकने पर उसने उन्हें थप्पड़ मार दिया। भीड़ ने चोर की पिटाई लगा दी। अक्षित जैन भाई संग चोर को थाने लेकर पहुंचे।
Table of Contents
पोस्ट दृश्य:
7