खबर आगरा: आगरा में हो सकता है बिजली संकट? डीएम ने बुलाई बैठक – INA
आगरा। यूपीपीसीएल के आंदोलित कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं। इससे जिले में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। इस आपात स्थिति से निपटने के लिए बिजली विभाग के सेवानिवृत कर्मचारियों से लेकर अन्य तकनीकी विभाग से कर्मचारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अनुरक्षण सामग्री, ट्रांसफार्मर और रिजर्व कार्मिकों की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए कमला नगर में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। यूपीपीसीएल कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए बैठक बुलाई। बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अधिकारियों, उत्पादन, पारेषण व वितरण से जुड़ी निजी एजेंसियों, टोरेंट आदि के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में बताया गया कि जनपद में आगरा शहर में टोरंट लिमिटेड द्वारा विद्युत वितरण, अनुरक्षण का कार्य किया जाता है तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 114 विद्युत सब स्टेशन द्वारा विद्युत वितरण का कार्य संपन्न किया जाता है। बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा संभावित धरना प्रदर्शन वह हड़ताल के दृष्टिगत सभी पहलुओं पर विचार किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सभी वैकल्पिक इंतजाम सुनिश्चित किए जाने, जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं, किसानों को कोई परेशानी न होने देने के लिए सभी अनुरक्षण सामग्री, ट्रांसफार्मर तथा रिजर्व कार्मिकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निजी एजेंसियों व टोरंट को भी व्यवस्था के निर्देश
जिलाधिकारी ने इस कार्य के लिए रिटायर्ड विद्युत अधिकारी, कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कार्मिकों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि से भी कार्मिकों आदि की आकस्मिक व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण वितरण क्षेत्रों में अबाध विद्युत आपूर्ति, अनुरक्षण कार्यों के लिए निजी एजेंसियों/ टोरेंट आदि को भी आकस्मिक स्थिति में रिजर्व मैन पॉवर की व्यवस्था तैयार रखने तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीवीवीएनएल के मुख्य अभियंता कपिल सिंधवानी, पॉवर से शैलेश देसाई वाइस प्रेसिडेंट टोरेंट लिमिटेड, संजय कुमार उपाध्यक्ष (तकनीकी) भूपेंद्र सिंह पीआरओ टोरंट लिमिटेड, प्रिसिपल आईटीआई व राजकीय पॉलिटेक्निक तथा सभी अधीक्षण अभियंता, निजी एजेंसियों के अधिकारी रहे।
इस फोन नंबर पर तत्काल दें सूचना
संभावित धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए ब्लॉक बी कमलानगर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यहां स्थापित दूरभाष नंबर 09193303132 बिजली आपूर्ति प्रभावित होने पर सूचना दी जा सकती है।
पोस्ट दृश्य:
66