खबर आगरा: जनता की सुनवाई में ढिलाई बरतने पर दो थानाध्यक्ष तलब – INA

आगरा। मैडम मैं फतेहाबाद के गांव की प्रधान हूं, मेरी बेटी सिविल सर्विस की दिल्ली में तैयारी कर रही है। उसे मारा-पीटा गया। फतेहाबाद थाने में जाकर शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर महिला जोर-जोर से रोने लगी।यह दृश्य मंगलवार को सर्किट हाउस में देखने को मिला था। मौका था महिला आयोग की ओर से जनसुनवाई का। जनसुनवाई के दौरान 70 केसों में से तमाम ऐसे केस आए। जिसमें महिलाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने सर्किट हाउस सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिये जनसुनवाई की। जनसुनवाई के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पीड़िताओं को वाट्सएप न करें। सामान्य कॉल पर बात करें। हर विभाग के लिए सीयूजी नंबर हैं। दूसरी बात किसी भी महिला को शाम को बुलाने का क्या औचित्य है। इस प्रकार की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

वहीं फतेहाबाद, जगनेर के थानाध्यक्ष को तलब किया। पारदर्शिता के साथ जांच और कार्यवाही करें।अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई से पूर्व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा वर्तमान में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। जिसमें पति के मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टाप सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र, रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष आदि की जानकारी ली। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में माह नवम्बर में 499 सामूहिक विवाह सम्पन्न हुए हैं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी भुगतान 48 घण्टे में किये जाने तथा मौके पर ही लाभार्थी के बैंक खाता खोले जाने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा प्रदान की जाती है, गर्भवती मां स्वास्थ्य विभाग से वाउचर प्राप्त कर विभाग से अनुबन्धित किसी भी अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड करा सकती हैं, अध्यक्ष द्वारा उपरोक्त योजना का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश के साथ सभी गर्भवती मां व पूर्ण टीकाकरण के निर्देश दिए गये।

पोस्ट दृश्य:
12


Credit By . . .

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science