खबर आगरा: दरगाह मस्जिदों के सर्वे कराकर देश को कर रही है बीजेपी बर्बाद: हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर – INA
आगरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी ताहिरउद्दीन ताहिर ने कहा है कि 50 साल से कहां थे यह हिंदूवादी नेता जो कि आज हर मस्जिद दरगाह के नीचे शिवलिंग की तलाश कर रहे हैं जबकि हजारों साल पहले भी हिंदू भाई हमारे देश हिंदुस्तान में रहते थे तब तो हमारे हिंदू भाइयों ने मुस्लिम इबादत गांव को शिवलिंग या शिव मंदिर नहीं कहा और ना ही कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वे करने की मांग रखी जब से बीजेपी सत्ता में आई तब से इस तरह का काम कर देश की भोली भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है हमारे हिंदू भाइयों को मंदिरों के नाम पर गुमराह किया जा रहा है क्योंकि बीजेपी खुद जानती है कि उसके पास कोई और मुद्दा नहीं है चुनाव में धार्मिक मुद्दा बनाकर बीजेपी हर बार हिंदू भाइयों का वोट हटाने का काम करती है देश हित में बीजेपी ने कभी भी कोई काम नहीं किया कोर्ट में याचिका दायर कर गुमराह करने का काम हिंदू भाइयों को हमेशा बीजेपी ने किया भाजपा एवं हिंदूवादी संगठनों की यशिकाओं पर कोर्ट ने भी मुस्लिम धार्मिक स्थान का सर्वे कराकर इन लोगों का साथ दिया जबकि हिंदुस्तान में हमेशा से हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम सब हैं भाई भाई का नारा कांग्रेस ने हमेशा दिया कांग्रेस ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया लेकिन बीजेपी ने भाई चारे को तोड़ने का काम हमेशा से ही किया 24 घंटे में याचिका पर कार्रवाई कोर्ट द्वारा की जाती है 2 घंटे के अंदर ही धार्मिक स्थल का सर्वे किया जाता है और 2 घंटे के अंदर ही मस्जिद व दरगाह मजारों को सर्वे करने का आदेश दे दिया जाता है जबकि हिंदुस्तान के अलावा कोई भी अदालत ने इस तरह का सर्व नहीं किया यह पूरी दुनिया में एक मिसाल है कि 1 दिन के अंदर ही कोर्ट द्वारा याचिका पर मंजरी टीम घटित करना सर्व करना सर्वे का आर्डर देना सर्व कमेटी गठित कर दिया जाता है यह पूरी दुनिया में हिंदुस्तान के कोर्ट की एक मिसाल है जो 1 दिन में सारे काम तुरंत ही कर दिए जाते हैं अजमेर शरीफ में 8:30 सौ साल पुरानी गरीब नवाज की दरगाह मौजूद है ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर सर्व धर्म के लोग अपनी-अपनी आस्था व्यक्त करते हैं और गरीब नवाज में अपनी हाजिरी लगाकर अपनी परेशानियों को दूर करते हैं लेकिन 850 साल में ऐसा कोई भी हिंदू संगठन या हिंदू व्यक्ति नहीं आया कि जिसने ख्वाजा गरीब नवाज बादशाह हिंदुस्तान की दरगाह को शिव मंदिर कहां हो तो इस बार ऐसा क्या हुआ यह बात हम सभी बहू भी जानते हैं कि गरीब नवाज को हिंदुस्तान का बादशाह कहा जाता है यह सब इन लोगों की चाल है जो कि देश की एकता अखंडता हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म करने चाहते हैं हिंदुस्तान में भाजपा द्वारा नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है मेरी सभी हिंदू भाइयों एवं मुस्लिम भाइयों से अपील है कि अपने इस भाईचारे को खत्म ना करें और भाजपा व हिंदू वाली संगठनों की बातों में ना आए मोहब्बत से रहे क्योंकि यह देश हमारा हिंदुस्तान मोहब्बत का देश है इस देश की मोहब्बत को कायम रखें
पोस्ट दृश्य:
11