खबर फिली – जब अजमेर शरीफ दरगाह पर शाहरुख खान के साथ हुआ चमत्कार, फकीर ने दी थी ऐसी दुआ – #iNA @INA

शाहरुख खान सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि अपने आप में एक पूरी दुनिया हैं. शाहरुख को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं. हालांकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी रही हैं. लेकिन अभिनेता ने असफलताओं से कभी हार नहीं मानी और इसीलिए ही वो बादशाह कहे जाते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख के पास पैसे नहीं हुआ करते थे. एकबार उनके कुछ पैसे गुम हो गए थे और वो परेशान थे, तब एक फकीर ने उनको एक ऐसी दुआ दी थी, जो सच साबित हुआ.

शाहरुख खान ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनकी मां की तबीयत बहुत खराब थी. तो वो दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ गए थे. जाने से पहले उनकी मां ने अभिनेता को 5 हजार रुपये संभालकर रखने के लिए दिए थे. अजमेर शरीफ पहुंचने के बाद उनको दरगाह पर चादर चढ़ानी थी. वो चादर लेकर जा रहे थे, उसी वक्त उनके रुपये कहीं खो गए. पैसे खो जाने पर वो बहुत परेशान हुए और इधर-उधर ढूंढने लगे.

फकीर ने दी थी ऐसी दुआ

पैसे खोजते वक्त उनको एक फकीर मिल गया. जब शाहरुख को फकीर ने परेशान देखा तो पूछा कि “क्या कुछ खो गया है.” इसपर शाहरुख ने कहा “हां.” तब फकीर ने फिर पूछा कि “क्या पैसे खो गए हैं” तो शाहरुख खान ने सोचा इनको कैसे मालूम. इसके जवाब में भी उन्होंने “हां” कर दिया. तब फकीर ने शाहरुख खान को दुआ दी कि जा 5 हजार खोए हैं 500 करोड़ कमाएगा.

शाहरुख खान की नेटवर्थ

फकीर की दुआ और शाहरुख खान की मेहनत रंग लाई. आज अभिनेता एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं और करोड़ों की जायदाद के मालिक भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख आज के समय में 7300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science