खबर फिली – जब रात भर फुटपाथ पर एक लाश के साथ सोता रहा ये दिग्गज अभिनेता – #iNA @INA

पीयूष मिश्रा का नाम सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में लिया जाता है. उन्होंने अपने बेहतरीन किरदार के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाई है. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि नशा उनपर इतना हावी था कि अभिनेता ने खुद अपनी जिंदगी खराब कर ली थी. अभिनेता दिल्ली का थिएटर छोड़कर मुंबई में अपनी जिंदगी बनाने के लिए आए थे, लेकिन यहां उनको संघर्ष का बेहद कठिन दौर देखना पड़ा.
पीयूष मिश्रा ने खुद बताया था कि एकबार तो हालात ऐसे हो गए थे कि उनको पटरी के किनारे फुटपाथ पर सोना पड़ा था और जिस आदमी के साथ वो रातभर सो रहे थे वो जिंदा ही नहीं था. चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर वो किस्सा क्या है.
जब पीयूष को लगी शराब की लत
पीयूष मिश्रा ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के बेहद बुरे दौर को याद किया था. उन्होंने बताया जब वो पूरी रात एक लाश के साथ सोते रहे थे. उन्होंने बताया था, “80 के दशक में मैं दिल्ली छोड़कर मुंबई आ गया था. यहां आने पर काफी स्ट्रगल था. पास में जो पैसे थे वो खत्म हो रहे थे, लेकिन शराब की लत ने पीछा नहीं छोड़ा. मुझे शराब का रोग लग गया था. एक दिन मैं शराब पीकर निकला तो मकान मालिक से झगड़ा हो गया. मैंने उससे कहा कि आज रहने दो कल तुम्हारा कमरा खाली कर दूंगा.”
फुटपाथ पर लाश के साथ सोए पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा ने आगे बताया, “सिर से छत चले जाने के बाद अगला ठिकाना दादर बना. यहां सोने के लिए काफी अजीब व्यवस्था थी. एक तरफ पटरी थी और पटरी से एक तरफ ऊपर फुटपाथ था. पटरी पर सोने के 5 रुपये लगते थे और फुटपाथ पर सोने के 10 रुपये. तो मैंने फुटपाथ चुना, लेकिन इसके लिए भी हमें पैसे देने होते थे.”
पीयूष मिश्रा ने कहा, “हर रात एक आदमी लात मारकर जगाता था और उसके लात मारते ही हमें उसे पैसे देने होते थे. वहां पर एक और आदमी था, जो कि बहुत स्मैक लेता था. स्मैक ले-लेकर उसका शरीर खोखला हो गया था. उसके पास एक चादर थी. तो एक रात मैं और वो दोनों उसकी चादर ओढ़कर रात में सो गए. सुबह जब मैं उठा तो मुझे पता चला कि वो आदमी मर गया था. तो मैं पूरी रात एक लाश के साथ सोता रहा था.”
Source link