खबर शहर , Agra News: नए आलू की दस्तक, 40 रुपये किलो बिक रहा – INA

कासगंज। जिले में सितंबर माह में हुई बारिश का असर आलू की फसल पर अब सामने आ रहा है। एक माह विलंब से बाजार में आलू की फसल पहुंची है। अभी कम मात्रा में ही फसल बाजार में आई है। नया आलू इस समय 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। जिले में लगभग छह हजार हेक्टेयर में आलू की फसल बोई जाती है। किसान अगेती फसल की बुवाई सितंबर माह में शुरू कर देते हैं। इससे बाजार में नया आलू नवंबर माह के पहले सप्ताह तक बाजार में दस्तक दे देता है। जिले में इस बार सितंबर माह में काफी बारिश हुई। इससे आलू की फसल की बुवाई पिछड़ गई। इसका असर बाजार में आलू की फसल की आवक पर पड़ा है। बाजार में स्थानीय नया आलू अब आना शुरू हुआ है, लेकिन मंडी में अभी इसकी आवक काफी कम हो रही है। इससे इसकी कीमत भी इस समय अधिक है। पुराना आलू जहां 30 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। वहीं नए आलू की कीमत 40 रुपये किलो तक है। नया आलू आने के साथ इसकी मांग भी बढ़ रही है। जिले में आलू की फसल की बुवाई का काम पूरा हो चुका है। जिन किसानों ने पिछेती फसल बोई है उनका आलू जनवरी माह तक आना शुरू होगा।-
कासगंज। जिले में सितंबर माह में हुई बारिश का असर आलू की फसल पर अब सामने आ रहा है। एक माह विलंब से बाजार में आलू की फसल पहुंची है। अभी कम मात्रा में ही फसल बाजार में आई है। नया आलू इस समय 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। जिले में लगभग छह हजार हेक्टेयर में आलू की फसल बोई जाती है। किसान अगेती फसल की बुवाई सितंबर माह में शुरू कर देते हैं। इससे बाजार में नया आलू नवंबर माह के पहले सप्ताह तक बाजार में दस्तक दे देता है। जिले में इस बार सितंबर माह में काफी बारिश हुई। इससे आलू की फसल की बुवाई पिछड़ गई। इसका असर बाजार में आलू की फसल की आवक पर पड़ा है। बाजार में स्थानीय नया आलू अब आना शुरू हुआ है, लेकिन मंडी में अभी इसकी आवक काफी कम हो रही है। इससे इसकी कीमत भी इस समय अधिक है। पुराना आलू जहां 30 रुपये किलो के भाव पर बिक रहा है। वहीं नए आलू की कीमत 40 रुपये किलो तक है। नया आलू आने के साथ इसकी मांग भी बढ़ रही है। जिले में आलू की फसल की बुवाई का काम पूरा हो चुका है। जिन किसानों ने पिछेती फसल बोई है उनका आलू जनवरी माह तक आना शुरू होगा।-