खबर शहर , Agra News: शिवराज पशु मेले का आज होगा आगाज – INA
Table of Contents
सोरोंजी। तीर्थनगरी का प्राचीन पशु मेले शिवराज का मंगलवार को शुभारंभ होगा। शिवराज पशु मेले में बिक्री के लिए लाए नुकरा नस्ल के सुल्तान और बादल नाम के घोड़ों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इनमें सुल्तान की कीमत पांच लाख रुपये और बादल का दाम तीन लाख रुपये रखा गया है। मेला में स्थानीय के साथ दूर दराज के भी घोड़ों के शौकीन खरीदारी करने आएंगे। वर्ष 1919 से निरंतर लहरा रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस मेले में अच्छी नस्ल के घोड़ों की खरीद फरोख्त करने पूरे देश से पशु व्यापारियों का आगमन होता है। अब तक इस मेले में महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, आंध्रप्रदेश, बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पशु व्यापारी आ चुके हैं। मेला प्रांगण में चारों ओर पशु व्यापारियों के डेरे तंबू नजर आ रहे हैं। मेले में काठियावाडी, मारवाड़ी, नुकरी आदि विभिन्न नस्लों के घोड़े-घोड़ियां लाए गए हैं।मेले में सहारनपुर के शाहरुख अपने घोड़े सुल्तान के साथ आए हैं। नुकरा नस्ल का यह घोड़ा पांच लाख रुपये की कीमत का है। वे बताते हैं कि जब यह दौड़ता है तो हवा से बातें करता है। वहीं मुजफ्फरनगर के अलीम अपने घोड़े बादल को लेकर आए हैं। बेहद खूबसूरत सफेद रंग के इस घोड़े की कीमत तीन लाख रुपये है। अपनी खूबसूरती और रेस में महारत हासिल यह घोड़ा सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधक राव मुकुल मान सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले पशु व्यापारियों के ठहरने व सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है।
सोरोंजी। तीर्थनगरी का प्राचीन पशु मेले शिवराज का मंगलवार को शुभारंभ होगा। शिवराज पशु मेले में बिक्री के लिए लाए नुकरा नस्ल के सुल्तान और बादल नाम के घोड़ों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इनमें सुल्तान की कीमत पांच लाख रुपये और बादल का दाम तीन लाख रुपये रखा गया है। मेला में स्थानीय के साथ दूर दराज के भी घोड़ों के शौकीन खरीदारी करने आएंगे। वर्ष 1919 से निरंतर लहरा रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में आयोजित हो रहे इस मेले में अच्छी नस्ल के घोड़ों की खरीद फरोख्त करने पूरे देश से पशु व्यापारियों का आगमन होता है। अब तक इस मेले में महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, आंध्रप्रदेश, बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पशु व्यापारी आ चुके हैं। मेला प्रांगण में चारों ओर पशु व्यापारियों के डेरे तंबू नजर आ रहे हैं। मेले में काठियावाडी, मारवाड़ी, नुकरी आदि विभिन्न नस्लों के घोड़े-घोड़ियां लाए गए हैं।मेले में सहारनपुर के शाहरुख अपने घोड़े सुल्तान के साथ आए हैं। नुकरा नस्ल का यह घोड़ा पांच लाख रुपये की कीमत का है। वे बताते हैं कि जब यह दौड़ता है तो हवा से बातें करता है। वहीं मुजफ्फरनगर के अलीम अपने घोड़े बादल को लेकर आए हैं। बेहद खूबसूरत सफेद रंग के इस घोड़े की कीमत तीन लाख रुपये है। अपनी खूबसूरती और रेस में महारत हासिल यह घोड़ा सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला प्रबंधक राव मुकुल मान सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले पशु व्यापारियों के ठहरने व सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है।