खबर शहर , UP: एसी कमरा, एलईडी टीवी और शानदार बेड…फाइव स्टार होटल की तरह सुविधाएं, जहां यातायात पुलिस दूर करेगी थकान – INA

Table of Contents




Table of Contents


.

Table of Contents


Table of Contents


Table of Contents


AC room LED TV and luxurious bed facilities like five star hotel traffic police will relieve their fatigue

1 of 5

आगरा की यातायात पुलिस लाइन में पुलिस क्लब बनाया गया है। इस क्लब में यातायात पुलिसकर्मी अपनी थकान दूर कर सकेंगे। साथ ही उन्हें बढ़िया भोजन भी मिलेगा। खेलकूद की सुविधाएं भी होंगी। वाॅलीबाल कोर्ट और क्रिकेट टीम भी जल्द बनाने की योजना है। यातायात माह के समापन पर रविवार को पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड ने क्लब का उद्घाटन किया।

यातायात पुलिसकर्मी चाैराहों पर 9 से 12 घंटे की डयूटी करते हैं। बूथ और आईलैंड तक नहीं होते हैं। उन्हें बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती है। तेज धूप और बारिश में परेशानी होती है। खाने तक के लिए जगह नहीं मिल पाती है। इसको देखते हुए आगरा कमिश्नरेट में क्लब की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

ये भी पढ़ें-  
UP: माथे पर तिलक और शरीर पर ऐसे निशान…मासूम की बेरहमी से हत्या, इस हाल में मिली लाश; कांप गए लोग

 

AC room LED TV and luxurious bed facilities like five star hotel traffic police will relieve their fatigue

2 of 5

पसंद का भोजन भी बनवा सकेंगे

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गाैरव ने बताया कि पुलिस क्लब यातायात पुलिसकर्मियों का तनाव कम करेगा। ये दोपहर में खाने के समय आ सकते हैं। एक फालोअर हर समय रहेगा। मेस में सब्जी, दाल और रोटी भोजन में मिलेगी। अगर, किसी को चाय, काॅफी, ब्रेड और बिस्कुट खाने हैं तो वह भी मिल जाएंगे। पुलिसकर्मी अपनी पसंद का भोजन भी तैयार करा सकेंगे। हालांकि इसके लिए पहले से उन्हें कर्मचारी को अवगत कराना होगा।

AC room LED TV and luxurious bed facilities like five star hotel traffic police will relieve their fatigue

3 of 5

ये मिलेंगी सुविधाएं

– आरामदायक एसी कमरा, एलईडी टीवी, साफ-सुथरा बेड मिलेगा। यातायात पुलिसकर्मी यहां थकान मिटा सकेंगे।

– मेस के मेन्यु के मुताबिक उन्हें खाने के लिए अच्छा भोजन और शीतल पेय मिल सकेगा।

AC room LED TV and luxurious bed facilities like five star hotel traffic police will relieve their fatigue

4 of 5

बढ़ेगा संवाद

– सुबह और शाम क्लब में खेलकूद के सामान लिए जा सकेंगे। इससे पुलिसकर्मियों में संवाद बढ़ेगा।

– क्लब की शुरूआत में यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक आ सकेंगे। विशेष स्थिति में दोपहर के समय पुलिसकर्मी भी आ सकेंगे।

 

AC room LED TV and luxurious bed facilities like five star hotel traffic police will relieve their fatigue

5 of 5

बढ़ेगा उत्साह और समर्पण

पुलिस आयुक्त  जे रविन्दर गाैड ने बताया कि यह क्लब पुलिसकर्मियों के लिए एक समर्पित स्थान बनेगा। यह उनके कार्य के प्रति उत्साह और समर्पण को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन होगा। पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यक्षमता और टीम समन्वय की दिशा में सहायता मिलेगी।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News