खबर शहर , UP: सत्संग से लौट रही दादी-पोती पर मौत ने मारा झपट्टा, शहनाई वाले घर में मच गया चीत्कार – INA

Grandmother and granddaughter returning from satsang died in a road accident

Table of Contents

Table of Contents

सड़क हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़

– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

आगरा में इनर रिंग रोड के सर्विस रोड पर रविवार शाम को सत्संग से लौट रहीं दादी-पौत्री को डंपर ने कुचल दिया। बेटे ने लघुशंका के लिए गांव गुतिला मोड़ पर बाइक रोकी थी। पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। दो घंटे तक शव नहीं उठने दिया। पुलिस ने आश्वासन देकर शांत कराया। उधर, मृतक परिवार में सोमवार को लगुन सगाई का कार्यक्रम था। दो माैतों से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
उनका कहना था कि सर्विस रोड पर रोक के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। हादसों के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस के आश्वासन पर दो घंटे बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा सके। गांव सलेमाबाद, मलपुरा निवासी सोन देवी (60) रविवार को डाैकी के गांव कछपुरा में सत्संग सुनने गई थीं। रिश्तेदार राजवीर ने बताया कि सोन देवी के साथ बेटे हरपाल, किशन सिंह, 10 साल की पौत्री तनु भी गए थे। शाम को चार बजे सभी घर लाैट रहे थे। बेटे हरपाल के साथ बाइक पर सोन देवी और तनु थीं। तनु के पिता किशन सिंह दूसरी बाइक पर आ रहे थे।
 


गुतिला मोड़ पर इनर रिंग रोड हरपाल और किशन बाइक रोककर लघुशंका करने लगे। सोन देवी और तनु सर्विस रोड पर खड़ी थीं, तभी तेज गति से आए डंपर ने दाेनों को चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद भी चालक डंपर समेत भाग गया।

 


सर्विस रोड पर चल रहे भारी वाहन
ग्रामीणों का आरोप है कि सर्विस रोड पर एक तरफ के मार्ग पर पाइपलाइन डाले जाने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। वाहनों को रोकने के लिए पुलिस भी तैनात है। मगर, पुलिस भारी वाहनों को सर्विस रोड पर आने देती है। एक महीने पहले भी डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मृत्यु हो गई थी। पुलिस की लापरवाही से हादसा हुआ है। ग्रामीण भारी वाहनों के इनर रिंग रोड की सर्विस रोड पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे।

 


चचेरे भाई की आज आनी थी लगुन
तनु के चचेरे चाचा विवेक जादौन की सोमवार को सैंया से लगुन सगाई आनी थी। परिवार के लोग इसकी तैयारी में जुटे थे। तनु और सोन देवी की मृत्यु की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजन ने सोन देवी और तनु का पोस्टमार्टम रात में ही कराने को कहा था। सोमवार को घर में सगाई का कार्यक्रम था। इस पर प्रक्रिया पूरी कराई गई।

ये भी पढ़ें –  UP: माथे पर तिलक और शरीर पर ऐसे निशान…मासूम की बेरहमी से हत्या, इस हाल में मिली लाश; कांप गए लोग
 

आगरा में इनर रिंग रोड के सर्विस रोड पर रविवार शाम को सत्संग से लौट रहीं दादी-पौत्री को डंपर ने कुचल दिया। बेटे ने लघुशंका के लिए गांव गुतिला मोड़ पर बाइक रोकी थी। पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। दो घंटे तक शव नहीं उठने दिया। पुलिस ने आश्वासन देकर शांत कराया। उधर, मृतक परिवार में सोमवार को लगुन सगाई का कार्यक्रम था। दो माैतों से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
उनका कहना था कि सर्विस रोड पर रोक के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। हादसों के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस के आश्वासन पर दो घंटे बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा सके। गांव सलेमाबाद, मलपुरा निवासी सोन देवी (60) रविवार को डाैकी के गांव कछपुरा में सत्संग सुनने गई थीं। रिश्तेदार राजवीर ने बताया कि सोन देवी के साथ बेटे हरपाल, किशन सिंह, 10 साल की पौत्री तनु भी गए थे। शाम को चार बजे सभी घर लाैट रहे थे। बेटे हरपाल के साथ बाइक पर सोन देवी और तनु थीं। तनु के पिता किशन सिंह दूसरी बाइक पर आ रहे थे।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News