खबर शहर , UP RTE Admission 2025: इन प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू…ऐसे करें अप्लाई – INA

UP RTE Admission 2025 know How to Get Free Admission in Private Schools

Table of Contents

Table of Contents

प्राइवेट स्कूल में फ्री में एडमिशन कैसे कराएं?

– फोटो : Amar Ujala Graphics

मथुरा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। विद्यार्थी rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
 


आरटीई में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में निर्धारित 25 प्रतिशत की सीमा तक प्रवेश कराए जाने का प्रावधान है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि कोई स्कूल आरटीई से पंजीकृत होने पीछे न रहे, इसके लिए उनकी आरटीई पोर्टल पर मैपिंग कराई गई है। प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र तीन वर्ष से छह वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों के लिए आरटीई की तहत प्रवेश दिलाने में अभिभावकों को खासा मशक्कत करनी पड़ी थी। विद्यालयों की ओर से प्रवेश देने में आनाकानी किए जाना प्रमुख कारण रहा।


परेशान अभिभावक बीएसए दफ्तर से स्कूल तक चक्कर लगाते रहे। उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थी को प्रवेश न देने वाले स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। प्रथम चरण में एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन होगा। 20 से 23 दिसंबर तक सत्यापन करके लॉक किया जाएगा। 24 दिसंबर को लाटरी निकलेगी और 27 दिसंबर आवंटन की सूची जारी होगी। द्वितीय चरण में एक जनवरी 2025 से 19 जनवरी तक आवेदन, 20 से 23 जनवरी तक सत्यापन व लाॅक तथा 24 जनवरी को बच्चों के प्रवेश के लिए गैर सहायता मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची अर्थात लाटरी निकलेगी।


तृतीय चरण के लिए एक फरवरी से 19 फरवरी तक आवेदन होगा। 20 से 23 फरवरी तक सत्यापन के बाद लाॅक और 24 फरवरी को लाटरी निकाली जाएगी। चौथे चरण में एक मार्च से 19 मार्च तक अभिभावक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 20 से 23 मार्च तक आवेदन पत्रों को सत्यापन के बाद लाॅक किया जाएगा। 24 मार्च को लाटरी निकलेगी।
मथुरा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। विद्यार्थी rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News