खबर शहर , UP: पत्नी से वीडियो कॉल पर बात… फिर कारोबारी ने बेटी को जहर देकर खुद भी दी जान; थाली और पुड़िया में मिला ये – INA





.




Businessman suicide along with his daughter Police send powder found in plate and packet to forensic lab agra

1 of 6

आगरा के कटरा वजीर खां में शुक्रवार को जूता कारीगर चंद्रप्रकाश और उनकी दिव्यांग बेटी की मौत के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। थाली और पुड़िया में मिले पाउडर को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है। जूता कारीगर की पत्नी ने किसी विवाद से इन्कार किया है। शुक्रवार को कटरा वजीर खां निवासी चंद्रप्रकाश और उनकी 14 साल की दिव्यांग बेटी खुशी के शव घर में मिले थे। 

 

Businessman suicide along with his daughter Police send powder found in plate and packet to forensic lab agra

2 of 6

खुशी कमरे में बेड पर पड़ी थी, जबकि रसोई में फंदे से चंद्रप्रकाश का शव लटका था। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी। रसोई में एक पुड़िया मिली थी, जिसमें विषाक्त पदार्थ होने की आशंका जताई गई। साथ ही एक थाली थी, जिसमें खाना खाकर छोड़ दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुशी की मौत का कारण पता नहीं चल सका। विसरा सुरक्षित किया गया है। 

 

Businessman suicide along with his daughter Police send powder found in plate and packet to forensic lab agra

3 of 6

आशंका जताई गई कि उसे विषाक्त पदार्थ दिया गया। वहीं पिता की रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना आया है। थाना प्रभारी का कहना है कि रसोई में मिली पुड़िया और थाली को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के लोगों ने भी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

 

Businessman suicide along with his daughter Police send powder found in plate and packet to forensic lab agra

4 of 6

पत्नी बोली- कोई विवाद नहीं था

चंद्रप्रकाश की पहली पत्नी की मौत हो गई थी। चंद्रप्रकाश ने एक साल पहले दूसरी शादी दिल्ली की सीमा से की थी। पति की मौत की जानकारी पर सीमा ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बैंक से कॉल आने के कारण मायके गई थी। पति से शाम को 6 बजे बात हुई थी। वीडियो कॉल किया था। उन्होंने कोई परेशानी नहीं बताई थी। अचानक क्या हुआ उन्हें नहीं पता। पति से उनका कोई विवाद नहीं था।

 

Businessman suicide along with his daughter Police send powder found in plate and packet to forensic lab agra

5 of 6

कहीं बेटी ने तो नहीं खाया था जहर

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल यही अनुमान है कि पिता ने बेटी को खाने में जहर देने के बाद खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई इंद्रजीत से पूछताछ की गई थी। उन्होंने रात करीब 10 बजे भाई चंद्रप्रकाश को देखा था। वह सोने जा रहे थे। मगर, भतीजी नजर नहीं आई थी। उन्हें लगा कि वह अंदर कमरे में सो रही है। इस कारण ज्यादा पूछताछ नहीं की।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science