खबर आगरा: ढाबा पर खाना खाते समय मौत – INA
आगरा। कैलाश विहार स्थित साईं क्लासिक कॉलोनी के रहने वाले 50 साल के आढ़ती 50 साल के संजय वर्मा शनिवार रात को सिकंदरा सब्जी मंडी के सामने स्थित भगवाती ढाबा पर खाना खाने गए थे। उन्होंने पनीर की सब्जी आर्डर की, आधी रोटी पनीर की सब्जी से खाने के बाद कुर्सी पर बैठे बैठे उनकी गर्दन एक तरफ झुग गई, ढाबा संचालक प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी, एंबुलेंस से उन्हें लेकर एसएन पहुंचे लेकिन मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका बताई है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही संजय के भाई की मैरिज एनिवसरी थी, उसमें संजय ने डांस किया था। पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी में खून की नस सिकुड़ जाती हैं इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, ह्रदय रोगी, मधुमेह रोगी और जिनकी खून में नस में रुकावट है उन्हें हार्ट अटैक का खतरा रहता है। सर्दी में 30 प्रतिशत तक हार्ट अटैक के केस बढ़ जाते हैं।
पोस्ट दृश्य:
15