खबर फिली – टिकटों की कालाबाजारी पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा कसूर थोड़ी है… – #iNA @INA
दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर लंबे समय से सुर्खियों में है. वो एक के बाद एक अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिसमें भारी तादाद में फैन्स पहुंच रहे हैं. ऐसी भी खबरें आईं कि उनके कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी हो रही है. अब पहली बार दिलजीत ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
रविवार के दिन दिलजीत ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया. उसी दौरान उन्होंने टिकटों की कालाबाजारी पर बात की. पहले उन्होंने ऑडियंस से जय श्री महाकाल के नारे लगवाए उसके बाद उन्होंने कहा, “कुछ समय से मेरे खिलाफ ये बातें हो रही है कि दिलजीत के कॉन्सर्ट में टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. लेकिन ये मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकट इस तरह बेचे जा रहे हैं.”
दिलजीत दोसांझ ने और क्या कहा?
दिलजीत ने आगे कहा, “अगर आपको टिकट 10 रुपये में मिल रहा है और आप उसे 100 में बेचते हैं तो इसमें कलाकार की गलती क्या है. मुझे जितना दोष देना है, दो. मुझे बदनामी का कोई डर नहीं है. मुझे कोई परेशानी नहीं है.” उन्होंने ये भी कहा, “ये कोई नई बात नहीं है. टिकटों की कालाबाजारी पहले से हो रही है. पहले सिनेमा था, अब बस इवेंट बदल गए हैं.”
View this post on Instagram
दिलजीत ने पढ़ी राहत इंदौरी की शायरी
इंदौर कॉन्सर्ट में जब दिलजीत ये बातें कर रहे थे उस दौरान का वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दिलजीत ने इंदौरन का ये कॉन्सर्ट राहौत इंदौरी के नाम किया. उन्होंने इस दौरान राहौत इंदौर की लिखी मशहूर शायरी ‘किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है…’ पढ़ी. ये शायरी पढ़ते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बहुत प्यार इंदौर. कल का कॉन्सर्ट राहत इंदौरी साहब के नाम रहा. दिल-लुमिनाटी टूर 2024”
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दिलजीत इंदौर से पहले दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में कॉन्सर्ट कर चुके हैं. हाल ही में हुए उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की थी. उस दौरान का वीडियो काफी वायरल हुआ.
Source link