खबर फिली – ‘चड्डी-बनियान तक बिक जाएगी…’, फैन के सवाल का शाहरुख खान ने क्यों दिया था ऐसा जवाब? – #iNA @INA
शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान दशकों से बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का कमाल दिखा रहे हैं. तीनों की फिल्मों की करोड़ों में कमाई होती है और फैंस भी इनको भर-भरकर प्यार देते हैं. दशकों से इंडस्ट्री में काम करने वाली ये खान तिकड़ी आज तक कभी भी एक साथ किसी एक फिल्म में नज़र नहीं आई है. इन तीनों को साथ में एक फ्रेम में देख पाना फैंस की ख्वाहिश है, जो पता नहीं कब पूरी होगी. हाल ही में आमिर खान ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कहा कि वो तीनों जल्द एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. लेकिन इसको लेकर एकबार शाहरुख खान ने खुलेआम चैलेंज कर दिया था. चलिए जानते हैं कि वो क्या किस्सा है.
शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को आखिरी बार अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा गया था. इस दौरान तीनों ने जमकर धमाल मचाया था, लेकिन ये सिल्वर स्क्रीन पर कब साथ नजर आएंगे ये कहना अभी किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन एक बार तीनों खान के साथ में नजर आने के सवाल पर शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा था, जो आज भी याद किया जाता है.
“चड्ढी बनियान तक बिक जाएगी”
दरअसल एक बार इंटरव्यू में शाहरुख खान से सवाल किया गया था क्या तीनों खान कभी एक साथ फिल्म में काम करेंगे. इसके जवाब में अभिनेता ने कहा था, “अगर कोई अफोर्ड कर सकता है तो कर ले. अगर कोई ऐसा करता है तो शायद किसी को कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए.” शाहरुख ने ये भी कहा था, “बेटा चड्डी-बनियान बिक जाएगी तीनों को साथ लाने में. इतना मुश्किल है अफोर्ड कर पाना. लेकिन अगर कोई बेहतर स्क्रिप्ट मिलती है तो हम इसपर जरूर सोचेंगे.”
जब दो खान साथ में आए नजर
तीनों खान भले ही साथ में कभी भी नजर न आए हों, लेकिन दो जरूर साथ में दिखे हैं. आमिर खान और सलमान खान फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’, सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में लीड रोल में दिखाई दिए थे. इसके अलावा शाहरुख और सलमान ने एक दूसरे की फिल्मों में कई बार कैमियो किया है.
Source link