खबर फिली – जिस फिल्म में ‘खूंखार आशिक’ बन संजय दत्त बिगाड़ेंगे टाइगर श्रॉफ का खेल! उसमें मिस यूनिवर्स की हो गई एंट्री – #iNA @INA
साल 2025 में बहुत बड़ा धमाका होने वाला है. कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अगले साल कई दमदार एक्शन फिल्में आ रही हैं. इनमें से एक है- टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’. 5 सितंबर 2025 को उनकी फिल्म रिलीज होगी. इसी बीच फिल्म में मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की एंट्री हो गई है. वो टाइगर श्रॉफ के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी.
टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, ए हर्शा डायरेक्शन का काम संभाल रहे हैं. फिल्म में इस बार टाइगर श्रॉफ का अंदाज एकदम बदलने वाला है. हाल ही में आए उनके फर्स्ट लुक पोस्टर ने सबके होश उड़ा दिए थे.
टाइगर श्रॉफ के साथ मिस यूनिवर्स?
जी हां, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ से मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. साजिद नाडियाडवाला अपनी इस अपकमिंग फिल्म से उन्हें लॉन्च कर रहे हैं. इससे पहले वो अपनी फिल्मों से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन को सक्सेसफुली लॉन्च कर चुके हैं. वहीं इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी नजर आने वाली हैं.
बीते दिनों सोनम बाजवा ने क्लिप बोर्ड की फोटो डालकर फिल्म को कंफर्म किया था. यूं तो सोनम बाजवा पहले ही बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी हैं. पर हाल ही में उनके हाथ अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ लगी थी. अब उस बड़ी फिल्म के बाद सोनम बाजवा के हाथ एक और प्रोजेक्ट लग गया है. दरअसल सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. अब बॉलीवुड में धमाल मचाएंगी.
टाइगर श्रॉफ पर बड़ी जिम्मेदारी
इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ अपने करियर को पटरी पर लाना चाहेंगे. लगातार 3 फ्लॉप फिल्में देने के बाद टाइगर श्रॉफ इस साल ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई दिए थे. जिसमें उन्होंने अच्छा काम किया. पर क्या बागी 4 से फ्लॉप का सिलसिला टूट पाएगा? उससे भी बड़ी जिम्मेदारी अब दो और एक्ट्रेसेस की हैं. अगर यह फिल्म नहीं चल पाई तो उनका क्या होगा?
Source link