खबर फिली – जाने जान के बाद फिर दिखेगी जयदीप अहलावत-करीना कपूर की जोड़ी, शबाना आजमी का भी होगा रोल – #iNA @INA
करीना कपूर और जयदीप अहलावत की जोड़ी ने ‘जाने जान’ में दमदार अदाकारी दिखाई थी. अब ये जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. खबर है कि जयदीप और करीना कपूर एक साथ कोर्टरूम ड्रामा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को ‘भक्षक’ के डायरेक्टर पुलकित डायरेक्ट करेंगे. खबर है कि इस फिल्म में करीना कपूर और जयदीप के अलावा शबाना आजमी भी शामिल होंगी.
पीपिंग मून की एक रिपोर्ट की मानें तो इस प्रोजेक्ट के प्लॉट और कैरेक्टर को फिलहाल रिवील नहीं किया गया है. अभी तक ये बात भी तय नहीं है कि करीना कपूर इस फिल्म में वकील के किरदार में नजर आएंगी या फिर एक अपराधी के रूप में दिखेंगी जिसपर कोर्ट केस चल रहा है. लेकिन ये तय है कि करीना कपूर के साथ दो पावरपैक कलाकार शबाना आजमी और जयदीप अहलावत नजर आएंगे.
पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगी करीना और शबाना
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुजॉय घोष की मिस्ट्री थ्रिलर के बाद जयदीप अहलावत और करीना कपूर दूसरी बार साथ में काम करते नजर आने वाले हैं. वो दोनों पहली बार पर्दे पर साथ में काम करती दिखेंगी. करीना कपूर और जयदीप अहलावत ने नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म ‘जाने जान’ में साथ-साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा भी थे. फिल्म को फैन्स और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
करीना और जयदीप का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को हाल ही में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. इस फिल्म को औसत सफलता मिली थी. इस वक्त वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के लिए सैफ अली खान, प्रभास और मृणाल ठाकुर संग तैयारी कर रही हैं. वहीं जयदीप अहलावत की बात करें तो वो इन दिनो बहुचर्चित वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. इस शो में उन्होंने इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी की भूमिका निभाई थी, जो अपने डायलॉग्स के लिए मशहूर हैं.
Source link