खबर मध्यप्रदेश – CM मोहन यादव देर रात पहुंचे कैंसर अस्पताल, मरीजों के इलाज और आर्थिक मदद के दिए निर्देश – INA

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देर रात अचानक भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचे और विभिन्न रोगियों से भेंट की. उन्होंने सभी मरीजों का स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना. सीएम ने मरीजों से मुलाकात के बाद अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी या इलाज में कमी नहीं होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी श्पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंज बासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा ,सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए.

आर्थिक सहायता देने का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के इलाज में होने वाले खर्च का भुगतान शासन की ओर से करने का ऐलान किया. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों को सहायता राशि के संबंध में जरूरी प्रक्रिया पूरी करवाने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है. राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि शासन की ओर से शासकीय चिकित्सालय में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. आयुष्मान कार्ड से नागरिकों को सभी रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News