खबर मध्यप्रदेश – बेटी ने की लव मैरिज, पापा-भाई ने जीते जी कर दी तेरहवीं… कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों को भोज पर बुलाया – INA
मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने लव मैरिज की तो उसके परिवार वाले खफा हो गए. वो भी इस कदर कि उन्होंने बेटी की जीते जी तेरहवीं की रस्म पूरी कर दी. मान लिया कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं है. यही नहीं, परिवार वालों ने गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड भी छपवाया और रिश्तेदारों में भी वितरीत किया. उन्हें तेरहवीं के भोज पर भी आमंत्रित किया.
मामला जिले के शक्करखेड़ी गांव का है. यहां उमेश पाटीदार का परिवार रहता है. उसकी बहन जिसका नाम भगवती है. भगवती का भीतितरोद गांव के दीपक पाटीदार नामक युवक के साथ अफेयर था. परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. वो किसी और युवक से भगवती की शादी करवाना चाहते थे. लेकिन भगवती अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती थी.
जब परिवार वाले रिश्ते के लिए राजी नहीं हुए तो भगवती उसके साथ भाग गई. घर वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो वो नाराज हो गए. इसके बाद भाई और पिता ने 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे घर में युवती की फोटो सामने रखकर तेरहवीं की रस्में पूरी की. किसी के मरने के बाद जिस तरह तेरहवीं का आयोजन किया जाता है, ठीक वैसे परिवार वालों ने युवती की रस्में अदा की.
तेरहवीं के लिए परिजनों ने कार्ड भी बांटे
परिवार वालों ने करीब 5 दिन पूर्व गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड छपवाया और रिश्तेदारों में भी वितरीत किया. इतना ही नहीं यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ है. लोगों के बीच यह मामला खूब चर्चा में है. तेरहवीं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
मंदसौर जिले में हाल ही में यह दूसरा मामला है. इससे पहले भी मंदसौर के ही दलावदा गांव में एक युवती ने ऐसे ही अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह किया था तो परिवार वालों ने 13वीं का कार्यक्रम किया था. जिसकी खबर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Source link