खबर मध्यप्रदेश – विवाद रहित ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान – INA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायतों को खुशहाल और सक्रिय बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा, उसे 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री सीएम यादव ने कहा कि इन ग्राम पंचायतों को वृंदावन ग्राम योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को उज्जैन के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उज्जैन दक्षिण विधानसभा की ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा कर रहे थे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरपंच, ग्राम पंचायतों में निरंतर भ्रमण करें. हितग्राहियों से चर्चा करें और उनकी समस्याओं को सुनकर, समय सीमा में उनका समाधान करें. इस दौरान ये भी जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है.

जैन मुनियों के लिए अतिथि कक्ष

मुख्यमंत्री यादव ने इस दौरान ग्राम टंकारियापंथ के सरपंच और पटवारी से चर्चा की. ग्राम पंचायत उमरिया खालसा में जैन मुनियों के लिए अतिथि कक्ष भी बनवा दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अतिथि कक्ष बनवाया जाए. वर्तमान में जो वेब सीरीज बनाई जा रही है उनमें उज्जैन की ग्राम पंचायतों में भी शूटिंग के लिए की जाए.

ग्राम पंचायत करोहन के सरपंच से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकोशी यात्रा मार्ग में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को पंचकोशी राशि दिलवाई जाए. उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय जमीन का रिकॉर्ड निकाला जाए. उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में बेरोजगार पुरुष और महिलाओं की सूची बनाने को भी कहा.

ग्राम पंचायतों में सामूहिक विवाह के आयोजन कराएं

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्नत किसानों की जानकारी, महिला पुरुष की शिक्षा, रोजगार संब्ंधि, मेरिट मे आये बच्चो की जानकारी, अस्पताल, स्कूल, जमीन का रकबा, फसलों के सम्बन्धी भी जानकारी भी अपडेट रखने को कहा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में सामूहिक विवाह के आयोजन कराए जाएं. आगामी वसंत पंचमी पर भव्य स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाए. लोगों को जागरूक किया जाए कि वे शादी और मृत्यु भोज पर अनावश्यक रुपया बर्बाद ना करें.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले की 589 ग्राम पंचायतों में निरंतर कैंप लगाए जा रहे हैं. दक्षिण विधान सभा की सभी पंचायतों में वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान लैकोड़ा ग्राम पंचायत, तालोद ग्राम पंचायत के सरपंच से चर्चा की. जानकारी मिली कि तालोद में फतेहाबाद तक की सड़क का निर्माण हो चुका है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News