खबर मध्यप्रदेश – पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक रॉड लगाई, करंट फैलाने से सूने घर में महिला की मौत – INA
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला की इलेक्ट्रिक रॉड से दर्दनाक मौत हो गई. महिला पानी गर्म करने के लिए रॉड लेकर आई थी, लेकिन वो पानी गर्म होने के बाद स्विच बंद करना भूल गई. पानी से रॉड निकालने के दौरान महिला करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त महिला घर पर अकेली थी. पिरजनों को जैसे ही जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए.
जानकारी के मुताबिक भोपाल के हनुमान थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक महिला की इलेक्ट्रिक रॉड से करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल, सर्दी के दिनों में हर कोई गर्म पानी से नहाना चाहता है यहां तक की वो अपने कामों को भी गर्म पानी से करना चाहता है. लेकिन कौन जानता है कि पानी गर्म करना उनके लिए जानलेवा हो सकता है. सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए लोग अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं.
इलेक्ट्रिक रॉड से लगा करंट
हनुमान थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने घर पर इलेक्ट्रिक रॉड से पानी को गर्म कर रही थी. वहीं पानी गर्म होने के बाद महिला ने रॉड को बाहर निकाल लिया लेकिन वो स्विच बंद करना भूल गई. रॉड निकालते वक्त महिला के करंट लग गया जिससे वो जमीन पर गिर गई और करंट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं जब बेटी स्कूल से घर आई तो आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद पड़ोसियों ने आवाज दी जब घर के अंदर से कोई रिप्लाई नहीं मिला तो पड़ोसियों ने महिला के पति को सूचना दी.
आनन-फानन में ले गए अस्पताल
महिला के पति आने पर पड़ोसियों समेत सभी घर के पिछले दरवाजे से अंदर गए तो देखा कि महिला जमीन पर बेहोश पड़ी हुई थी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Source link