खबर मध्यप्रदेश – पैरों में फंसाई बंदूक और अंगूठे से दबा दिया ट्रिगर, छाती से आर पार हुई गोली… खेल अधिकारी के बेटे ने क्यों किया सुसाइड? – INA
मध्य प्रदेश के भोपाल में खेल अधिकारी के नाबालिग बेटे ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. नाबालिग ने शूटिंग अकादमी के अंदर सोफे पर बैठकर बारह बोर की शॉर्ट गन से छाती में गोली मार ली. उसने गन का ट्रिगर पांव से दबाया. गोली की आवाज सुनकर चौकीदार कमरे में आया. वहां खून से लथपथ हालत में नाबालिग सोफे पर ही बेसुध पड़ा था. चेक किया तो उसकी सांसें थम चुकी थीं.
आज यानि सोमवार को हमीदिया अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में नाबालिग का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. मृतक का नाम यथार्थ रघुवंशी था, जो कि महज 17 साल का था. यथार्थ के पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर जिले के खेल अधिकारी हैं. यथार्थ बीते दो सालों से शूटिंग अकादमी में रह रहा था. यहीं प्रैक्टिस करता था.
खेल मंत्री मौके पर
रातीबड़ थाना प्रभारी ने बताया- मृतक यथार्थ रघुवंशी (17) पिता अरुण रघुवंशी अशोक नगर का रहने वाला था. यथार्थ ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही खेल मंत्री विश्वास सारंग शूटिंग अकादमी पहुंचे. बच्चे के परिजन भी रात में ही भोपाल पहुंच गए थे.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. जिस हॉल में यथार्थ ने खुद को गोली मारी, वह फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है. यथार्थ सोफे पर आकर बैठता है और गन जमीन पर रखकर पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबाता है, गोली चलते ही वह सोफे पर बैठा रह गया. पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. खुदकुशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Source link