खबर मध्यप्रदेश – ‘तोड़ दूंगा हाथ…’ मुरैना के विधायक ने अधिकारियों को दी धमकी – INA
मध्य प्रदेश के मुरैना में अधिकारियों ने ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई तो विधायक पंकज उपाध्याय भड़क गए. ठेले वालों के समर्थन में विधायक धरने पर बैठ गए. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी. विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि चाहे मुझ पर कार्रवाई हो जाए, मुझे कोई फांसी पर चढ़ा दे लेकिन अगर आगे से किसी भी अधिकारी ने ठेले वालों को परेशान किया, तो मैं उनके हाथ तोड़ दूंगा.
मुरैना में हाथ ठेले वालों के लिए धरना दे रहे विधायक पंकज उपाध्याय का एक बयान विवाद का कारण बन गया है. उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ठेले वालों को परेशान किया तो हाथ तोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि चाहे मुझ पर कार्रवाई हो जाए, मुझे कोई फांसी पर चढ़ा दे लेकिन अगर आगे से किसी भी अधिकारी ने ठेले वालों को परेशान किया, तो मैं उनके हाथ तोड़ दूंगा. उनका ठेले वालों के समर्थन में दिया गया ये बयान विवाद का कारण बन गया.
ठेले वालों के समर्थन में विधायक ने किया प्रदर्शन
विधायक का यह सख्त बयान नगर पालिका अधिकारियों द्वारा ठेले वालों को उनकी जगह से हटाने के फैसले के विरोध में माना जा रहा है. पंकज उपाध्याय ने ठेले वालों के लिए उचित स्थान की मांग करते हुए प्रशासन पर अन्याय का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले ठेले वालों को उचित जगह दी जाए उसके बाद उन्हें हटाया जाए. उन्होंने कहा इनके खिलाफ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो ये लोग कहां जाएंगे.
ठेले वालों को उचित जगह देने की मांग
उनका कहना है कि ये गरीब और मेहनत करने वाले लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि, उनका यह बयान अब राजनीतिक और कानूनी विवाद खड़ा कर सकता है. प्रशासन ने इस मामले में फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन यह मामला तूल पकड़तानजरआरहाहै.
Source link