खबर मध्यप्रदेश – जबलपुर: निर्माणधीन जैन मंदिर की दीवार ढही, 25 फीट ऊंचाई से गिरे मजदूर, दो की मौत – INA

मध्य प्रदेश के जबलपुर में निर्माणाधीन मंदिर की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हुए हैं, इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे की जांच की जा रही है. मृतक मजदूर राजस्थान के करौली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

हादसा जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र में स्थित दयोदय गौशाला का है. यहां अंदर भव्य दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. मंदिर की दीवार निर्माण के दौरान बांस की बल्लियां अचानक टूट गईं, जिससे आधा दर्जन से अधिक मजदूर करीब 25 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई. रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राजस्थान के मजदूरों की मौत

हादसे में राजस्थान के करौली जिले के रहने वाले मजदूर मोहन सिंह जाटव (29) और सूरज सिंह (17) की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो घायल मजदूरों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी मजदूरों को तत्काल स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि दिगंबर जैन समाज द्वारा दयोदया गौशाला में मंदिर निर्माण का ठेका राजस्थान के ठेकेदार भरत लाल को दिया गया था. जिनके द्वारा गुंबद का काम किया जा रहा था, इसी दौरान दीवार में फंसी बल्लिया सहित दीवार नीचे गिर गई. जिसमें करीब आधा दर्जन मजदूर नीचे दब गए.

बल्लियां थीं कमजोर!

आनन फानन में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते मजदूरों को निजी अस्पताल रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रधान आरक्षक सतीश शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में इस्तेमाल की गई बल्लियों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. जबलपुर जैन समाज के प्रवक्ता अमित पड़रिया ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए था.

पुलिस कर रही हादसे की जांच

मृतकों के साथी आकाश जाटव ने बताया कि हादसे के समय मजदूर पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे थे, लेकिन कमजोर बल्लियों के कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी.जैन समाज ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस हादसे ने निर्माण कार्य में सुरक्षा के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. तिलवारा पुलिस द्वारा विस्तृत जांच जारी है, ताकि दोषियों की जिम्मेदारी तय की जा सके. यह दर्दनाक घटना निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करती है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science