खबर मध्यप्रदेश – बाबा बागेश्वर के ‘दिव्य दरबार’ से महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी, पार्किंग से बाइकें भी गायब; थाने में कराई FIR – INA
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में दो दर्जन से अधिक महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हो गए. बाबा के कार्यक्रम में चोर गिरोह पुलिस की वर्दी में पहुंचा था. इसके अलावा कई लोगों की बाइकें पार्किंग स्थल से चोरी हो गईं. कई महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है तो कई महिलाएं डर की वजह से घर चली गईं. वहीं कुछ महिलाओं ने इस मामले में पुलिस से बहस की. हालांकि एक भी चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ है.
मामला शिवपुरी जिले के करैरा बगीचा सरकार के दरबार में 2 दिसम्बर से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. कथा के शुरुआत से ही चोरों ने बाबा के पंडाल में डेरा डाल लिया है. हर रोज एक दो महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चैन चोरी हो रही हैं. परंतु एक भी मामले में अब तक पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं हुई और न ही चोरों को पकड़ने का कोई प्रयास किया गया. इसी का परिणाम रहा की 5 दिसम्बर को बाबा के दिव्य दरबार में लोगों की बढ़ी हुई भीड़ देखकर चोर गिरोह सक्रिय हो गया. गिरोह के कुछ लोग तो पुलिस की वर्दी में वहां तैनात रहे और लाइन लगाने या फिर महिलाओं को व्यवस्थित करने के नाम पर उनके मंगलसूत्र चोरी कर लिए.
मंगलसूत्र और सोने की चैन चोरी
दिव्य दरबार के दौरान लगभग दो दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र और सोने की चैन चोरी हो गईं. इतना ही नहीं कुछ लोगों की बाइक भी चोरी कर ली गईं. चोरी किए गए मंगलसूत्रों की कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. इसके अलावा पिछले तीन दिनों में भी लाखों रुपये के मंगलसूत्र चोरी हुई हैं.
एसपी ने जताई थी आशंका
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने आयोजन से पहले ही इस बात की आशंका जाहिर करते हुए आगाह किया था कि यहां पर चोरी की वारदात हो सकती है. भक्तों की भीड़ के साथ चोर भी आएंगे. ऐसे में सीसीटीवी कैमरों से चोरों पर नजर बनाकर रखनी है साथ ही अपने मुखबिर को भी मजबूती से सक्रिय रखना है. इसके बाबजूद इतने बड़े स्तर पर चोरी की वारदात ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Source link