खबर मध्यप्रदेश – मऊगंज: टीचर को चाहिए थी छुट्टी, नहीं मिला कोई बहाना तो जिंदा छात्र को ‘मार डाला’… गजब का है ये मामला – INA
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अनोखा बहाना बनाया. टीचर ने स्कूल के ही तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बता दिया और उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के नाम पर छुट्टी ले ली. टीचर ने स्कूल रजिस्टर में भी यही बहाना दर्ज किया, जब टीचर के इस बहाने की जानकारी छात्र के परिजनों को हुई तो थाने पहुंच गए.
उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया. यह पूरा मामला नव निर्मित मऊगंज जिले के नईगढ़ी का है. नईगढ़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की.
परिजनों के उड़ गए होश
टीचर ने लिखा, “मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक एक बजे जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हुं. मृत जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है.” टीचर के बहाने की परिजनों को खबर हुई तो, उनके होश उड़ गए. क्योंकि उनका बेटा जिंदा और अच्छा-खासा था. उसे कुछ नहीं हुआ था. फिर क्या था परिजन शिक्षक को उसकी हरकत के लिए सजा दिलाने थाने पहुंच गए.
टीचर को कर दिया सस्पेंड
नईगढ़ी थाने में छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया और कार्यवाही की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बाकी शिक्षकों को बच्चों की नियमित पढ़ाई और स्कूल खोलने की अपील करते हुए गलत एक्टिविटी से दूर रहने की बात कही.
Source link