खबर मध्यप्रदेश – ‘मिशन नाकाम, ताला मजबूत है’… स्कूल के दरवाजे पर लिख वापस लौटे चोर, कहा- हम फिर आएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे – INA
मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक ऐसी चोरी की वारदात सामने आई है जिसके बारे में जो भी सुन रहा है वह हंस-हंस कर लोट-पोट हो जा रहा है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि चोरी की वारदात में ऐसा क्या हो गया कि लोग इसे गंभीरता से लेने की जगह हंसने पर मजबूर हैं. दरअसल इस चोरी की वारदात को खुद चोरों ने भी शायद सीरियसली नहीं लिया. चोरों ने चोरी के इरादे से एक स्कूल पर धावा बोला था, जहां वह चोरी में पूरी तरह सफल नहीं हो सके तो सुविचार लिखकर ही बाकी वारदात को अंजाम दे डाला.
जी हां, बड़वानी के राजपुर थाना क्षेत्र के भागसुर चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव मोरनी के हाईस्कूल का यह पूरा मामला है. जहां पर देर रात कुछ चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंच गए. चोरों ने वहां पर मुख्य रूम का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन ताला मजबूत निकला जिसकी वजह से बड़ी चोरी की वारदात तो टल गई लेकिन चोरों ने स्कूल की बाकी चीजों पर जरूर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने स्कूल के अंदर से गैस चूल्हा, टंकी और 10 सीलिंग फैन चुरा लिए हैं.
लेकिन तारीख नहीं बताएंगे
इस पूरी वारदात में मजे की बात ये है कि चोरी में नाकाम होने के बाद चोर बोर्ड पर सुविचार भी लिखकर गए हैं. चोरों ने क्लासरूम में बने ब्लैकबोर्ड पर अपने अधूरे मिशन की कहानी आज के सुविचार टाइटल के साथ लिख दी. चोरों ने ताला नहीं टूटने के बाद दरवाजे पर लिखा है ‘ताला मजबूत, मिशन नाकाम.’ इतना ही नहीं चोरों ने इस मैसेज के नीचे एक उदास चेहरे वाली इमोजी भी बनाई है. इतना ही नहीं चोरों ने क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड पर लिखा कि ‘हम फिर आएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे.’
चोरों ने बताया अपना प्लान
चोरों ने बोर्ड पर आज का सुविचार ऐसा लिखा कि जांच अधिकारी भी पढ़कर हैरान रह गए. चोरों ने क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड पर आगे लिखा कि वह फिर आएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने आगे बताई और लिखा ‘ इसिलए नहीं बताएंगे क्योंकि हमें पकड़ लोगे.’ उन्होंने आगे लिखा कि हमें पकड़ने की कोशिश मत करना क्योंकि चोरों को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
रिपोर्ट – योगेश / बड़वानी.
Source link