खबर मध्यप्रदेश – MP: सिंधिया स्कूल के छात्र ने बनाया अनोखा Drone, बैठकर उड़ सकता है इंसान – INA

Table of Contents

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रियासत कालीन और देश के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसमें एक व्यक्ति भी बैठकर उड़ सकता है. मेधांश त्रिवेदी नाम के इस होनहार छात्र ने तीन महीने की कड़ी मशक्कत और करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से इस ड्रोन को तैयार किया है. छात्र ने इस ड्रोन को एमएलडीटी 01 नाम दिया है. छात्र का कहना है कि उसे चीन के ड्रोन देखने के बाद कुछ अलग करने की प्रेरणा मिली और इस पूरी तैयारी में उनके शिक्षक मनोज मिश्रा ने मोटिवेशन के साथ तकनीकी रूप से भी मदद की है.

मेधांश का सपना एक एयर टैक्सी कंपनी शुरू करने की है. इसके साथ ही वह सस्ता हेलीकॉप्टर भी लोगों के लिए उपलब्ध कराना चाहता है. मेधांश के मुताबिक उसे इस ड्रोन को तैयार करने में कई कठिनाइयां भी सामने आईं, लेकिन शिक्षक और परिवार के लोगों की मदद से वह अपने सपने को साकार करने में सफल हुआ है. उसका कहना है कि फिलहाल यह ड्रोन 80 किलो के व्यक्ति को लेकर 6 मिनट तक हवा में उड़ सकता है. इस ड्रोन में करीब 45 हॉर्स पावर से ज्यादा की शक्ति है.

इसरो के सीईओ एस सोमनाथ भी कर चुके हैं तारीफ

मेधांश ने बताया कि शुरुआती दौर में यह फिलहाल 4 किलो मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से अपने टारगेट जगह पर पहुंच सकता है. यह ड्रोन 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है. सिंधिया स्कूल की स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री और स्कूल के संरक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं इसरो के सीईओ एस सोमनाथ ने भी मेधांश की कौशलता का लोहा माना था और उसकी प्रशंसा की थी.

चार किलोमीटर तक भर सकता है उड़ान

मेधांश ने बताया कि ड्रोन में बिना बैठे यह चार किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. वहीं वह इसे सुरक्षा के चलते 10 मीटर तक ही उड़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें फंडिंग की व्यवस्था होगी इस ड्रोन को हाइब्रिड मोड पर लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ड्रोन में एग्रीकल्चर ड्रोन में लगने वाली चार मोटर लगाई गई हैं. मेधांश वर्तमान में सिंधिया स्कूल के इंटर के छात्र हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में आम लोगों के काम आने वाले ड्रोन का निर्माण करेंगे, जिससे सामान ले जाने एक व्यक्ति को दूसरी जगह पहुंचाने और एग्रीकल्चर में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

मेधांश के शिक्षक मनोज मिश्रा बताते हैं ,कि वह कक्षा 7 से ही कुछ अलग करने के मकसद से उनसे नए-नए आविष्कार के बारे में जानकारी लेता रहता था. वह खुद भी मॉडल तैयार करते हैं. इन मॉडल को देखने के बाद और चीन के मानव ड्रोन को देखने के बाद उसे यह ड्रोन बनाने की प्रेरणा मिली है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News